रांची : कोविड-19 के संक्रमण की वजह से बरहेट विधानसभा के लिए उपचुनाव का भी टलना लगभग तय है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसी साल छह जनवरी को बरहेट सीट छोड़ते हुए चुनाव आयोग को इस्तीफा सौंपा था. संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक खाली विधानसभा सीट पर 180 दिन के अंदर चुनाव कराना जरूरी है. यानी, छह जून के पहले बरहेट सीट पर उपचुनाव होना था. लेकिन, कोरोना की वजह से उत्पन्न हुई असमान्य परिस्थिति में अभी चुनाव संभव नहीं नजर आ रहा है. 23 मार्च को हुए लॉकडाउन के बाद चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव पदाधिकारी के कार्यालय से भी कोई संपर्क नहीं किया है.
इसे देखते हुए उपचुनाव का टलना निश्चित माना जा रहा है. हालांकि, आयोग ने इस संबंध में अब तक कोई निर्देश जारी नहीं किया है. इधर, कांग्रेस विधायक व राज्य के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह की मृत्यु के कारण बेरमो सीट भी खाली हो गयी है. राज्य चुनाव पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इसकी सूचना भी आयोग को दी जायेगी. संभावना जतायी जा रही है कि कोविड-19 के संक्रमण का खतरा दूर होने के बाद दोनों ही सीटों पर एक साथ उपचुनाव हो सकता है.
रद्द हो चुकी है राज्यसभा चुनाव अधिसूचना
राज्य की दो सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना रद्द की जा चुकी है. 23 मार्च को चुनाव आयोग ने चुनाव स्थगित करते हुए अधिसूचना रद्द करने का आदेश जारी किया था. स्थिति के नियंत्रण में आने के बाद ही चुनाव की नयी तिथि घोषित होगी. 14 नगर निकायों का चुनाव भी किया गया स्थगितमई-जून में प्रस्तावित राज्य के 14 नगर निकायों में होने वाला चुनाव भी स्थगित किया जा चुका है. पांच मई को राज्य चुनाव आयोग इससे संबंधित आदेश जारी करते हुए वर्तमान परिस्थितियों के सामान्य होने के बाद राज्य सरकार के परामर्श से नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ाने की बात कही थी.