जून में हो सकती पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा

राज्य में पारा शिक्षकों की दूसरी आकलन परीक्षा जून में हो सकती है. परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 12:15 AM

रांची. राज्य में पारा शिक्षकों की दूसरी आकलन परीक्षा जून में हो सकती है. परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली जायेगी. परीक्षा में सफल पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जायेगी. पहली आकलन परीक्षा पिछले वर्ष हुई थी. इसमें विफल शिक्षक भी परीक्षा में शामिल होंगे. कुल चार आकलन परीक्षा ली जायेगी. शिक्षक अगर परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं, तो उनका एक अवसर समाप्त माना जायेगा. परीक्षा में सफल नहीं होनेवाले शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन वह सेवा में बने रहेंगे.

पारा शिक्षकों को मानदेय भुगतान की मांग

रांची. झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) को रामनवमी से पहले मानदेय भुगतान की मांग की है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अब तक मार्च माह का मानदेय नहीं मिला है. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा केवल मानदेय भुगतान का आश्वासन दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version