आश्वासन के बाद सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन समाप्त
झारखंड पुलिस में समायोजन की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन
रांची. झारखंड सहायक पुलिस के 2300 जवान अपनी मांगों को लेकर दो जुलाई से मोरहाबादी मैदान में चरणबद्ध आंदाेलन कर रहे हैं. झारखंड पुलिस में समायोजन की मांग को लेकर सहायक पुलिसकर्मियों ने मुख्य रूप से आंदोलन शुरू किया है. चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में गुरुवार को पुलिसकर्मी हाथ में तिरंगा लेकर राजभवन मार्च कर रहे थे. जैसे ही इसकी जानकारी जिला प्रशासन को हुई, तो आनन-फानन में मोरहाबादी मैदान में शिबू सोरेन आवास के समीप व उपायुक्त आवास के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दिया गया. इसके बाद सहायक पुलिसकर्मी बैरिकेडिंग के पास बैठ कर प्रदर्शन करने लगे. एक समय वे लोग इतना अधिक उग्र हो गये थे कि ऐसा लगा कि बैरिकेडिंग तोड़ देंगे, लेकिन डीएसपी के समझाने के बाद उन लोगों ने ऐसा नहीं किया. वहां भारी संख्या में रैपिड एक्शन पुलिस, इको, जिला पुलिस को तैनात किया गया था. दिन के एक बजे से शुरू सहायक पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन शाम पांच बजे समाप्त हुआ. गृह एवं आपदा प्रबंधन के विशेष सचिव ने उनकी मांगाें को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. इसके बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया. सहायक पुलिसकर्मियों ने समायोजन से संबंधित मांग पत्र भी विशेष सचिव को सौंपा. झारखंड सहायक पुलिस एसोसिएशन के सचिव विवेकानंद गुप्ता ने बताया कि यदि हमलोगों का समायोजन झारखंड पुलिस में हो जाता है, तो हमारी सारी मांगें खुद ब खुद पूरी हो जायेगी. सहायक पुलिसकर्मियों की बहाली राज्य के 12 जिला गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, दुमका व गिरिडीह के लिए हुई थी. लेकिन इनसे हर काम लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है