सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 27 से

झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2023 के तहत परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 12:13 AM

रांची. झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2023 के तहत परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है. जेएसएससी के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से कक्षा पांच) पद के लिए परीक्षा 27 अप्रैल से रांची, बोकारो, धनबाद व पूर्वी सिंहभूम स्थित केंद्रों पर ली जायेगी.

परीक्षा के अंतर्गत पेपर-एक तथा पेपर-दो व पेपर-तीन का प्रवेश पत्र अलग–अलग निर्गत किया जायेगा. पेपर-एक का प्रवेश पत्र 24 अप्रैल से तथा पेर-दो व पेपर-तीन का प्रवेश पत्र 29 अप्रैल से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से डाउनलोड हो सकेगा. आयोग ने यह भी कहा है कि पेपर-एक में अनुपस्थित अभ्यर्थियों का पेपर-दो व पेपर-तीन का प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version