Crime News : सहायक प्रोफेसर के पुरुष मित्र से मारपीट
तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
रांची. डीएसपीएमयू की एक महिला सहायक प्रोफेसर ने अपने पुरुष मित्र असीम बाड़ा के साथ मारपीट को लेकर तीन लोगों के खिलाफ लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया है. मामले में अमित कच्छप, सुरेश गोप और हर्ष मुंडा को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता के अनुसार वह अपने दोस्त के साथ लोवाडीह से मोरहाबादी लौटने के क्रम में डंगराटोली स्थित एक रेस्टोरेंट के पास रुकी थी. उसी दौरान पूर्व पुरुष मित्र अमृत कच्छप अपने दोस्त सुरेश गोप व हर्ष मुंडा के साथ वहां पहुंचा. तीनों ने असीम बाड़ा के साथ मारपीट की व उसका वीडियो भी बनाया. जबकि वह अमृत कच्छप के साथ करीब एक वर्ष पूर्व संबंध समाप्त कर चुकी है. इससे पूर्व भी आरोपी उन्हें व असीम बाड़ा को लोवाडीह बुलाकर लड़की से मारपीट करा चुके हैं. उससे पहले असीम बाड़ा के साथ अरगोड़ा थाना क्षेत्र में भी मारपीट की गयी थी.
डीजे बुकिंग के नाम पर ठगी
रांची. मोरहाबादी स्थित रूइन हाउस के संचालक से 31 दिसंबर नाइट के लिए डीजे बुकिंग के नाम पर मध्यस्थ सहित तीन लोगों ने लाखों रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में रूइन हाउन के मैनेजर मनोज कुमार ने गौरव शर्मा, शामी कांगरा व शुभम कुमार को नामजद आरोपी बनाते हुए बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है