24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BAU के कॉलेजों में अब 6 माह के अनुबंध पर रखे जायेंगे एसोसिएट डीन, जानें कितना होगा इनका वेतन

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) के अंतर्गत पांच कॉलेजों में अब अनुबंध पर एसोसिएट डीन की नियुक्ति की जायेगी. यह नियुक्ति छह माह के लिए होगी. संतोषप्रद कार्य होने पर विश्वविद्यालय नियमानुसार अनुबंध विस्तार किया जायेगा. एसोसिएट डीन का वेतनमान 37400-67000 (जीपी 10000 रुपये) रहेगा.

Ranchi news: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) के अंतर्गत पांच कॉलेजों में अब अनुबंध पर एसोसिएट डीन की नियुक्ति की जायेगी. यह नियुक्ति छह माह के लिए होगी. संतोषप्रद कार्य होने पर विश्वविद्यालय नियमानुसार अनुबंध विस्तार किया जायेगा. नियुक्ति के लिए वाक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा. इंटरव्यू तीन सितंबर 2022 को विवि मुख्यालय स्थित बोर्ड रूम में होगा.

कई कॉलेजों में डीन की नियुक्ति

आइसीएआर नियमानुसार, एक्रिडिएशन के लिए सभी कॉलेजों में डीन की नियुक्ति होना जरूरी है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, फूलो-झानो मुर्मू कॉलेज ऑफ डेयरी टेक्नोलॉजी, हॉर्टिकल्चर कॉलेज खूंटपानी, रवींद्रनाथ टैगोर एग्रीकल्चर कॉलेज देवघर, तिलका मांझी एग्रीकल्चर कॉलेज गोड्डा व एग्रीकल्चर कॉलेज गढ़वा में एसोसिएट डीन के एक-एक पद पर नियुक्ति की जायेगी.

Also Read: होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजेगा नगर निगम, 15 दिनों के अंदर टैक्स भुगतान करने का आदेश

एसोसिएट डीन का कितना होगा वेतन

एसोसिएट डीन का वेतनमान 37400-67000 (जीपी 10000 रुपये) रहेगा. इस पद पर सेवानिवृत्त शिक्षक भी आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए विवि द्वारा निर्धारित योग्यता के अलावा शोध के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान, 10 पब्लिकेशन का प्रकाशन, 10 वर्ष का शैक्षणिक अनुभव, नये इनोवेशन में योगदान अनिवार्य है. इसके अलावा नियमानुसार एपीआइ मिला हो.

इंटरव्यू में शामिल होने की प्रक्रिया

  • एसोसिएट डीन के इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को 1500 रुपये के बैंक ड्राफ्ट के साथ आवेदन करना होगा.

  • उम्मीदवार की आयु कम से कम 35 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष (एक अगस्त 2022 को) होनी चाहिए.

  • वहीं, जो उम्मीदवार सेवा में होंगे, वे उचित माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें