अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, झारखंड के राज्यपाल, सीएम समेत कई मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि
आज अटल बिहारी वाजपेयी की आज पांचवी पुण्यतिथि है. इस अवसर पर देश के लोग उनको याद कर रहे हैं. आज ही के दिन यानी 16 अगस्त साल 2018 में अटल बिहारी वाजपेयी हमें छोड़ कर चले गए थे.
Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है. 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी आज ही के दिन यानी 16 अगस्त साल 2018 में हमें छोड़ कर चले गए. आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम को ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. वहीं, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन समेत कई मंत्रियों व नेताओं ने भी ट्वीट कर उन्हें नमन किया है.
बाबूलाल मरांडी ने बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर किया नमन
बाबूलाल मरांडी ने बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, हम पड़ाव को समझे मंज़िल लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल वर्त्तमान के मोहजाल में आने वाला कल न भुलाएँ। आओ फिर से दिया जलाएँ। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, मां भारती के सच्चे सपूत व हमारे पथ प्रदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन.
हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल
वर्त्तमान के मोहजाल में
आने वाला कल न भुलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, मां भारती के सच्चे सपूत व हमारे पथ प्रदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें… pic.twitter.com/IexcGq12Q0
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 16, 2023
मंत्री अर्जुन मुंडा ने वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।अटल जी हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत हैं।विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटलजी का जीवन राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहा।
पूर्व प्रधानमंत्री "भारत रत्न" परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।अटल जी हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत हैं।विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटलजी का जीवन राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहा। #AtalBihariVajpayeeJi pic.twitter.com/nFcJNbIlUd
— Arjun Munda (@MundaArjun) August 16, 2023
रघुवर दास ने वाजपेयी जी को दी विनम्र श्रद्धांजलि
झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने वाजपेयी जी को विनम्र श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, भारतीय राजनीति में सुचिता और प्रामाणिकता के प्रतिक, हम कार्यकर्ताओं के पथदर्शक, प्रखर वक्ता, कुशल प्रशासक, बेहतरीन कवि, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को स्मृति दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि। अटल जी के विचार और सिद्धांत सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
भारतीय राजनीति में सुचिता और प्रामाणिकता के प्रतिक, हम कार्यकर्ताओं के पथदर्शक, प्रखर वक्ता, कुशल प्रशासक, बेहतरीन कवि, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को स्मृति दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।
अटल जी के विचार और सिद्धांत सदैव हमारा मार्गदर्शन करते… pic.twitter.com/CrGUjs1hLj
— Raghubar Das (@dasraghubar) August 16, 2023
दीपक प्रकाश ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के पुण्यतिथि पर किया नमन
मां भारती के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले प्रखर वक्ता व हमारे पुरोधा जिन्होंने अपने दृढ़ नेतृत्व का परिचय देते हुए विश्व को भारत की परमाणु क्षमता का अहसास कराया, पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेई जी के पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन!
माँ भारती के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले प्रखर वक्ता व हमारे पुरोधा जिन्होंने अपने दृढ़ नेतृत्व का परिचय देते हुए विश्व को भारत की परमाणु क्षमता का अहसास कराया, पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेई जी के पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन! pic.twitter.com/8uPRlz3ArG
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) August 16, 2023
राज्यपाल ने वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर किया नमन
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। विश्वपटल पर एक आदर्श की प्रतिमूर्ति माने जाने वाले इस महान व्यक्तित्व ने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा व मानव-कल्याण में समर्पित कर दिया। उनके आदर्श व विचार सदैव सबके लिए प्रेरणादायी है।
पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।🙏
विश्वपटल पर एक आदर्श की प्रतिमूर्ति माने जाने वाले इस महान व्यक्तित्व ने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा व मानव-कल्याण में समर्पित कर दिया। उनके आदर्श व विचार सदैव सबके लिए प्रेरणादायी है। pic.twitter.com/SwpLd4bcDC— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) August 16, 2023
डॉ निशिकांत दुबे ने वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर किया नमन
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर नमन किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मां भारती के सच्चे सपूत और करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर सत-सत नमन. बाधाएँ आती हैं आएँ घिरें प्रलय की घोर घटाएँ, पावों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ, निज हाथों में हँसते-हँसते, आग लगाकर जलना होगा। कदम मिलाकर चलना होगा।
बाधाएँ आती हैं आएँ⁰घिरें प्रलय की घोर घटाएँ,⁰पावों के नीचे अंगारे,⁰सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,⁰निज हाथों में हँसते-हँसते,⁰आग लगाकर जलना होगा।⁰क़दम मिलाकर चलना होगा। pic.twitter.com/DcS5Wtx95q
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 16, 2023
सीएम हेमंत सोरेन ने वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर किया नमन
सीएम हेमंत सोरेन ने वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर नमन किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। pic.twitter.com/2jWuVJo2pQ
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 16, 2023