9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘प्रभात खबर’ की रिपोर्ट को अटल इनोवेशन मिशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया शेयर, लिखी ये बात

ज्ञान का सबसे बेहतरीन उपयोग है, उसे दूसरों के साथ साझा करना. जमशेदपुर के 17 साल के रोहित सिन्हा 14 देशों के 5000 से अधिक लोगों को मुफ्त में तकनीकी शिक्षा दे रहे हैं. उनके प्रयासों को वैश्विक स्तर पर मान्यता भी दी गयी है और उसकी सराहना भी हो रही है.

प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) की रिपोर्ट को अटल इनोवेशन मिशन ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया है. फेसबुक (facebook), ट्विटर (Twitter) और लिंक्डइन (LinkedIn) पर रिपोर्ट का लिंक शेयर करते हुए लिखा गया है- The best use of knowledge is to share it with others!📚 Rohit Sinha, a 17-year-old #ATL student from #Jamshedpur, gives free technical education to over 5000 people across 14 countries. His efforts have been recognized and lauded globally🙌

ज्ञान का बेहतरीन उपयोग है इसे दूसरों से साझा करना

इसका मतलब यह हुआ कि ज्ञान का सबसे बेहतरीन उपयोग है, उसे दूसरों के साथ साझा करना. जमशेदपुर के 17 साल के रोहित सिन्हा (Rohit Sinha Jamshedpur) 14 देशों के 5000 से अधिक लोगों को मुफ्त में तकनीकी शिक्षा दे रहे हैं. उनके प्रयासों को वैश्विक स्तर पर मान्यता भी दी गयी है और उसकी सराहना भी हो रही है.

14 देशों के 5000 लोगों को मुफ्त में दी तकनीकी शिक्षा

प्रभात खबर ने मंगलवार (6 सितंबर 2022) को पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय के प्रतिभाशाली स्टूडेंट रोहित सिन्हा पर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी. इसमें बताया गया था कि 17 साल का यह किशोर 14 देशों के 5,000 से अधिक लोगों को मुफ्त में तकनीकी शिक्षा दे रहा है. दुनिया के कई देशों में उनके इस प्रयास की तारीफ हुई है. नीति आयोग को जब उसके कार्यों के बारे में पता चला, तो उसने भी फोन करके रोहित को बधाई दी.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार में होंगे शामिल

बता दें कि जमशेदपुर के कदमा में रहने वाले रोहित सिन्हा के नाम पहले से भी कई उपलब्धियां हैं. जल्दी ही वह प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार में हिस्सा लेंगे. इससे पहले उन्हें ‘अटल इनोवेशन मिशन’ के टॉप 100 की सूची में 23वां रैंक मिल चुका है. भारत सरकार हर साल 18 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों को अनुकरणीय कार्य के लिए सम्मानित करती है. पिछले साल झारखंड से किसी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार नहीं मिला था.

अटल टिंकरिंग लैब के सदस्य रहे हैं रोहित सिन्हा

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि अप्रैल 2021 में अटल टिंकरिंग लैब के सदस्य रोहित ने इनोवेशन पोर्ट कम्युनिटी तैयार की थी. उनकी कम्युनिटी में 10 अमेरिकी भी शामिल थे. इस कम्युनिटी से जुड़े सदस्य ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में छात्रों को तकनीकी ज्ञान सीखने, उनकी वास्तविक स्थिति जानने, अपने कौशल का प्रदर्शन करने और तकनीकी ज्ञान को किस प्रकार से विकसित किया जाये, उसकी ट्रेनिंग देते हैं.

Also Read: झारखंड के 17 वर्ष के रोहित बने दुनिया के 5000 छात्रों के टीचर, अमेरिका के कई गवर्नर ने भेजे प्रशस्ति पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें