Sports : यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा में एथलेटिक्स मीट शुरू

अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में 200 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 12:27 AM

मेसरा. यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा की 16वीं वार्षिक एथलेटिक मीट गुरुवार को शुरू हुई. दो दिवसीय मीट का उद्घाटन राज्य के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने किया. इस अवसर पर बीआइटी मेसरा के कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना, संस्थान की निदेशक डॉ विजय लक्ष्मी, बीआइटी के डीन स्टूडेंट अफेयर डॉ भास्कर करण, डीन अंडर ग्रेजुएट स्टडी डॉ एसके झा, डीन पोस्टग्रेजुएट स्टडी डॉ संदीप सिंह सोलंकी, डॉ आरएन भगत मौजूद थे. अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में 200 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. कल्याण मंत्री श्री लिंडा ने विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. कल्याण मंत्री ने घोषणा की कि सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं को बेहतर व्यवस्था दी जायेगी. सात फरवरी को अलग-अलग स्पर्धा में विजेताओं व ओवरऑल चैंपियन को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version