13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ranchi news : संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा को ओवरऑल चैंपियन का खिताब

दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट चक्रव्यूह 2024 शनिवार को होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में संपन्न हो गया.

रांची. सोसाइटी ऑफ जीसस रांची प्रोविंस के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट चक्रव्यूह 2024 शनिवार को होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में संपन्न हो गया. इस मीट में झारखंड और असम के 35 स्कूलों के खिलाड़ियों ने दौड़, लंबी कूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, ट्रिपल जंप जैसी स्पर्धाओं में हिस्सा लिया. संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा ने इस मीट में ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद संत इग्नेशियस स्कूल हाई स्कूल गुमला, संत जोसेफ प्लस टू स्कूल और संत मेरीज इंटर कॉलेज का स्थान रहा. मुख्य इवेंट्स 3000 मीटर सीनियर बालक वर्ग में नितिन आदर्श लकड़ा ने स्वर्ण पदक जीता. 400 मीटर सीनियर बालक वर्ग में संत जोसेफ प्लस टू स्कूल के अभिजीत कुजूर ने स्वर्ण पदक जीता. 100 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में संत जेवियर्स डोरंडा की श्रुति सपना टुटी, हाई जंप सीनियर ब्वायज में संत इग्नेशियस के मोजेश किंडो ने स्वर्ण जीता. रिले दौड़ में संत इग्नेशियस गुमला ने जूनियर बालक वर्ग और सीनियर बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. 800 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में सेंट पैट्रिक इंटर कॉलेज गुमला की रोशनी खान ने स्वर्ण पदक जीता.

पढ़ाई और खेलों के बीच संतुलन जरूरी

समापन समारोह में गुमला डायोसिस के स्कूल निरीक्षक फादर जफरानियस तिर्की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. अपने संबोधन में फादर तिर्की ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए पढ़ाई और खेलों के बीच संतुलन बनाना बहुत जरूरी है. ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम केवल मस्तिष्क ही नहीं बल्कि शरीर का भी पोषण करते हैं. इससे अनुशासन और संकल्प का विकास होता है. आयोजन सचिव फादर एग्नासियस लकड़ा ने कहा कि यह आयोजन केवल प्रतिस्पर्धा का ही नहीं बल्कि एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने का भी है. कार्यक्रम में फादर रंजीत मरांडी, फादर फ्लोरेंस कुजूर, फादर आनंद डेविड, मुकुल टोपनो सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें