ranchi news : सोसाइटी ऑफ जीसस रांची प्रोविंस का एथलेटिक्स मीट ”चक्रव्यूह 2024” का आगा

सोसाइटी ऑफ जीसस रांची प्रोविंस का एथलेटिक्स मीट 'चक्रव्यूह 2024' का आगाज शुक्रवार को खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 7:28 PM
an image

रांची. सोसाइटी ऑफ जीसस रांची प्रोविंस का एथलेटिक्स मीट ””चक्रव्यूह 2024”” का आगाज शुक्रवार को खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में हुआ. इस मीट में झारखंड के अलावा असम के 35 स्कूलों के करीब 650 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. मुख्य अतिथि सोसाइटी ऑफ जीसस रांची के प्रोविंशियल फादर अजीत खेस थे. उन्होंने कहा कि एथलेटिक्स मीट चक्रव्यूह से कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाएं निकली हैं. यह एक बड़ा खेल आयोजन है और इसके लिए कई महीने से तैयारियां चल रही थीं. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे डॉ अब्दुल कलाम की पंक्तियों को उद्धृत करते हुए कहा कि आप सभी को उन पांच बातों को रोज दुहराना चाहिए, जो कलाम साहब ने कहा था. उन्होंने कहा था कि हर छात्र यह सोचे कि आज मेरा दिन है, आज ईश्वर मेरे साथ हैं, मैं कर सकता हूं, मैं सर्वश्रेष्ठ हूं और मैं विजयी हूं. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये. इसके बाद खेल प्रतिस्पर्धाएं शुरू हुईं. इस अवसर पर फादर फ्लोरेंस कुजूर, अरविंद पन्ना, जगजीत मिंज उपस्थित थे. मीट का समापन शनिवार को होगा.

ये बने विजेता

लंबी कूद (सीनियर बालक वर्ग) : रचित बेनेडिक्ट डुंगडुंग, एक्सेवियर मिंज, पास्कल गुड़िया. सीनियर बालिका वर्ग : श्रेया शीतल होरो, किरण एक्का, आशना रिया कुल्लू. 1500 मीटर दौड़ (जूनियर बालक) : जीवन पूर्ति, राजू सांगा, विवेक मिंज. जूनियर बालिका : निशु केरकेट्टा, नाशी बिलुंग, गोलमुनि लगुरी. सीनियर बालक : निक्सन एक्का, राजेंद्र टोपनो, मुनेश्वर ओरोन. सीनियर बालिका : संजुला तिर्की, अमिता केरकेट्टा, मनीषा प्रिया. इसके अलावा शॉटपुट, 100 मीटर दौड़ के इवेंट भी हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version