ranchi news : खेलगांव में एथलेटिक्स मीट चक्रव्यूह का आयोजन 14 से

सोसाइटी ऑफ जीसस की ओर से इंटर स्कूल एथलेटिक्स मीट चक्रव्यूह-2024 का आयोजन 14 से 16 नवंबर तक खेलगांव स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 12:21 AM
an image

रांची़ सोसाइटी ऑफ जीसस की ओर से इंटर स्कूल एथलेटिक्स मीट चक्रव्यूह-2024 का आयोजन 14 से 16 नवंबर तक खेलगांव स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगा. इसमें झारखंड और असम के चार प्रोविंस के 27 स्कूलों के 560 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इस वर्ष के आयोजन में लड़कियों और लड़कों दोनों के सीनियर और जूनियर वर्ग के ट्रैक और फील्ड इवेंट्स होंगे. इनमें 5000 मीटर, 3000 मीटर, 1500 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर और 100 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, 4×100 मीटर और 4×400 मीटर रिले दौड़ के इवेंट शामिल हैं. एथलेटिक्स मीट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. यह प्रतियोगिता सेंट्रल जोन जेसुइट प्रोविंस (दुमका, हजारीबाग, जमशेदपुर, मध्य प्रदेश और रांची) के फादर इग्ग्रासियस लकड़ा (समन्वयक), फादर फ्लोरेंस कुजूर, फादर ब्राइस बिलुंग, फादर बिनोद टोप्पो, फादर फूलदेव सोरेन, फादर रबि बी खेस और राजू सीए सिंह के नेतृत्व में आयोजित होगी.

1968 में शुरू हुई थी प्रतियोगिता

चक्रव्यूह की स्थापना 1968 में रांची प्रांत के जेसुइट्स द्वारा की गयी थी. चक्रव्यूह की शुरुआत संत इग्रासियस हाइस्कूल, गुमला के तत्कालीन प्रिंसिपल फादर एमिल केरकेट्टा और अपोस्टोलिक स्कूल गुमला के तत्कालीन निदेशक फादर पीटर पॉल वनफल ने की थी. महाभारत के रणनीतिक युद्ध-गठन के नाम पर रखे गये इस चक्रव्यूह का अर्थ है : विजय के लिए संघर्ष. एक ऐसी प्रतियोगिता, जिसमें चुनौतियों के घेरे से विजयी होकर उभरना होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version