Loading election data...

राजधानी रांची में 24 एकड़ में बनेगा ATI का नया कैंपस, विभाग ने तैयारियां की शुरू

राजधानी रांची के आंद्रे हाउस के समीप श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (ATI) जल्द ही नये लुक में दिखेगा. नया कैंपस रांची के धुर्वा स्थित कोर कैपिटल एरिया में बन रहा है. इसके लिए करीब 25 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है. कुल 160 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2022 8:25 AM

Ranchi news: झारखंड सरकार की ओर से श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थानश्रीकृष्ण लोक प्रशासनिक संस्थान (ATI) का नया कैंपस बनाया जायेगा. धुर्वा के कुटे और लावेद मौजा में 24.59 एकड़ भूमि पर कैंपस के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा. कुल 160 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इसमें से पांच करोड़ रुपये हाइटेंशन लाइन शिफ्ट करने में खर्च किये जायेंगे. निर्माण पूरा होने के बाद आंद्रे हाउस के सामने स्थित श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान को धुर्वा के नये कैंपस में शिफ्ट कर दिया जायेगा. भवन निर्माण विभाग ने डिजाइन तैयार करा धरातल पर काम शुरू करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

365076 वर्गफीट पर होगा निर्माण

ATI का प्रस्तावित मुख्य भवन तीन मंजिला होगा. इसके अलावा ऑडिटोरियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (जी प्लस वन), शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (जी), गेस्ट हाउस (जी प्लस टू), डाइनिंग, किचन व डोरमेट्री (जी प्लस वन), हॉस्टल (जी प्लस फाइव के दो ब्लॉक), डायरेक्टर जनरल रेसिडेंस (जी), चार ऑफिसर्स रेसिडेंस (जी), आठ क्लास थ्री हाउसिंग (जी प्लस थ्री), 16 क्लास फोर हाउसिंग (जी प्लस थ्री) और सर्विस ब्लॉक (जी) का भी निर्माण किया जायेगा. कुल 3,65,076 वर्गफीट पर निर्माण कार्य होगा. कोठारी एसोसिएट से भवनों का डिजाइन तैयार कराया गया है.

Also Read: Karma Puja 2022: मांदर की थाप पर CM हेमंत सोरेन के थिरके कदम, राज्य वासियों को दी बधाई

राप्रसे के अफसरों को मिलता है प्रशिक्षण

ATI में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाता है. इसकी स्थापना वर्ष 1952 में हुई थी. अब बेहतर प्रशासनिक प्रशिक्षण के दृष्टिकोण से वर्तमान भवन काे उपयुक्त नहीं मानते और बेहतर प्रशासनिक प्रशिक्षण सुनिश्चित कराने के लिए आधुनिक सुविधायुक्त परिसर के निर्माण का फैसला किया गया है. बताते चलें कि एटीआइ का वर्तमान भवन में पुस्तकालय बहुत समृद्ध है. वहां कई महत्वपूर्ण पुस्तकों और पत्र-पत्रिकाओं का संग्रह है.

Next Article

Exit mobile version