Loading election data...

हिंदपीढ़ी में एटीएम ऑन व्हील्स, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंद निकाल सकेंगे पैसा

रांची में कोरोना का हॉट स्पॉट बना हिंदपीढ़ी पिछले कई दिनों से सील है. यहां के लोगों को जरूरी सामान होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों तक पहुंचायी जा रही है. अब जिला प्रशासन की पहल पर यहां के लोगों के लिए एटीएम की सुविधा भी प्रदान की गयी है. एक चलंत एटीएम की व्यवस्था की गयी है जो अलग-अलग समय पर पूरे क्षेत्र में भ्रमण करेगा. जिसके माध्यम से जरूरतमंद पैसा निकाल सकेंगे.

By AmleshNandan Sinha | April 18, 2020 5:23 PM
an image

रांची : रांची में कोरोना का हॉट स्पॉट बना हिंदपीढ़ी पिछले कई दिनों से सील है. यहां के लोगों को जरूरी सामान होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों तक पहुंचायी जा रही है. अब जिला प्रशासन की पहल पर यहां के लोगों के लिए एटीएम की सुविधा भी प्रदान की गयी है. एक चलंत एटीएम की व्यवस्था की गयी है जो अलग-अलग समय पर पूरे क्षेत्र में भ्रमण करेगा. जिसके माध्यम से जरूरतमंद पैसा निकाल सकेंगे.

Also Read: कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये 46 लोगों की रिपोर्ट आयी निगेटिव

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राय महिमापत रे के निर्देश पर एटीएम ऑन व्हील्स की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि करोना कंटेनमेंट जोन होने की वजह से रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र के वार्ड नंबर 21, 22 और 23 को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक है. ऐसे में लोगों तक एटीएम पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन रांची की ओर से की गयी है.

एटीएम ऑन व्हील यानी चलंत एटीएम हिंदपीढ़ी क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय पर पहुंचता है. जहां लोग आसानी से एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकते हैं. जिला प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गयी है कि पैसे की जरूरत होने पर ही एटीएम तक पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पैसा निकाले, ताकि वायरस के संक्रमण के खतरे को भी कम किया जा सके.

झारखंड में कोविड-19 के 33 मामले, शुक्रवार को हिंदपीढ़ी से एक नया मामला

शुक्रवार को रांची के हिंदपीढ़ी से एक नये कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33 हो गयी है. इसमें सबसे ज्यादा मामले रांची के हिंदपीढ़ी से हैं. यहां से 18 कोविड-19 के मामलों की पुष्टि हुई है. दूसरे नंबर पर बोकारो जिला है, यहां से नौ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. जबकि हजारीबाग से दो कोरोना संक्रमित मरीज हैं. कोडरमा, धनबाद, गिरिडीह, सिमडेगा में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं.

उल्लेखनीय है कि 31 मार्च, 2020 को राज्य में पहला कोरोना वायरस का मरीज मिला था. यह एक 22 साल की युवती थी, जो मलयेशिया से आयी थी. दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शिरकत करने बाद रांची पहुंची इस महिला ने ही 18 लोगों को संक्रमित किया है. एक साथ 5 लोगों के संक्रमित पाये जाने के बाद हिंदपीढ़ी को पूरी तरह सील कर दिया गया था.

Exit mobile version