Jharkhand : भाकपा माओवादी को कारतूस सप्लाई करने जा रहे रवि प्रजापति को एटीएस ने किया अरेस्ट, 150 कारतूस जब्त
एटीएस के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रवि प्रजापति नामक व्यक्ति बिहार के नालंदा से हथियार व कारतूस लेकर भाकपा माओवादियों को सप्लाई करने के लिए झारखंड आने वाला है. इसके आलोक में एटीएस की टीम गठित की गयी और कोडरमा के बाघीटांड़ चेकपोस्ट से उसे दबोच लिया.
रांची : एटीएस (एंटी टेररिस्ट एस्क्वॉयड) ने कोडरमा से रवि प्रजापति को 150 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस क्रम में एक मोबाइल भी जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी रवि भाकपा माओवादी को ये कारतूस सप्लाई करने जा रहा था. गुप्त सूचना पर एटीएस ने टीम गठित की और कार्रवाई करते हुए उसे कोडरमा के बाघीटांड़ चेकपोस्ट के पास से धर दबोचा. आरोपी हजारीबाग का रहनेवाला है. इसका आपराधिक इतिहास रहा है. ये पहले जेल जा चुका है.
भाकपा माओवादियों को सप्लाई करने जा रहा था कारतूस
एटीएस के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रवि प्रजापति नामक व्यक्ति बिहार के नालंदा से हथियार व कारतूस लेकर भाकपा माओवादियों को सप्लाई करने के लिए झारखंड आने वाला है. इसके आलोक में एटीएस की टीम गठित की गयी और कोडरमा के बाघीटांड़ चेकपोस्ट पर बस से उतरने पर तलाशी ली गयी, तो उसके पास से 150 कारतूस बरामद किए गए. इस क्रम में एक मोबाइल भी बरामद किया गया.
आरोपी का है आपराधिक इतिहास
एटीएस के हत्थे चढ़ा रवि प्रजापति (पिता देवधारी प्रजापति), हजारीबाग रोड, बरही बस स्टैंड, हजारीबाग का रहने वाला है. इसका आपराधिक इतिहास रहा है. इसके खिलाफ एटीएस थाना व हजारीबाग नगर थाना में मामला दर्ज है. ये जेल भी जा चुका है. गिरफ्तार रवि प्रजापति ने पूछताछ में जानकारी दी है कि वह भाकपा माओवादियों को कारतूस सप्लाई करने जा रहा था.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड के इस गांव में आदिम जनजाति बिरहोर परिवार झोपड़ी में रहने को क्यों हैं मजबूर ?