रांची. पटना जंक्शन से हैंडलर बजरंग कुमार ठाकुर के पास से बरामद 50 लाख रुपये के मामले में एटीएस पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी से पूछताछ कर रहा है. उसे दो दिनों की रिमांड पर पूछताछ के लिए गुरुवार को हजारीबाग जेल से रांची लाया गया. उससे गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि पता चल सके कि पांडेय गिरोह किन-किन लोगों से वसूली करता है. उस आधार पर एटीएस आगे की कार्रवाई करेगी. उल्लेखनीय है कि 10 अगस्त 2024 को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हैंडलर बजरंग कुमार ठाकुर को रांची-पटना वंदे भारत से उतरने के बाद लाल रंग के ट्रॉली बैग के साथ पकड़ा गया था. बैग से 50 लाख नकद बरामद किये गये थे. पूछताछ में ही उसने पुलिस को बताया था कि यह रकम पतरातू निवासी कोयला कारोबारी पवन ठाकुर की है. पटना पहुंचने के बाद पवन या उसका कोई आदमी फोन करता कि इस रकम को कहां पहुंचाना है. पवन और बजरंग दोनों रामगढ़ के पतरातू के रहनेवाले हैं. पवन का कनेक्शन पांडेय गिरोह से बताया जाता है. इसी के मद्देनजर झारखंड एटीएस पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है