रांची के पुंदाग में एटीएस ने की छापामारी, भोला पांडेय गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार, 2 लाख कैश बरामद
एटीएस की ओर से बाघा के खिलाफ एक लाख रुपये इनाम का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय के पास भेजा गया था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बाघा ही वर्तमान में भोला पांडेय गिरोह को संभाल रहा था. वह इतना शातिर है कि बाहर रहकर ही घटना को अंजाम देता था.
रांची: आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम ने रविवार को पुंदाग ओपी क्षेत्र के लाजपत नगर स्थित एक फ्लैट में छापामारी कर भोला पांडेय गिरोह से जुड़े दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक का नाम इरफान और दूसरे का नाम सुभाष उर्फ बाघा है. पुलिस ने अपराधियों के पास से करीब दो लाख नकद भी बरामद किये हैं.
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश और हथियार की बरामदगी के लिए एटीएस की छापामारी जारी है. उस फ्लैट में दोनों के साथ एक युवती भी थी, जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. दोनों रामगढ़ जिला के पतरातू के रहनेवाले हैं. एटीएस की ओर से बाघा के खिलाफ एक लाख रुपये इनाम का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय के पास भेजा गया था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बाघा ही वर्तमान में भोला पांडेय गिरोह को संभाल रहा था. वह इतना शातिर है कि बाहर रहकर ही घटना को अंजाम देता था. उसकी तलाश में पुलिस बेंगलुरु में भी छापामारी कर चुकी है, लेकिन वह वहां नहीं मिला.
बाघा को पकड़ने की जिम्मेवारी एटीएस के एसपी सुरेंद्र कुमार झा और रामगढ़ एसपी पियूष पांडेय को दी गयी थी. दोनों अधिकारियों के निर्देश पर दोनों अपराधियों को पकड़ा गया. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि राज किशोर बाउरी उर्फ बितका बाउरी की हत्या भी बाघा के इशारे पर की गयी थी. वहीं हरदेव कंस्ट्रक्शन के साइट पर भी फायरिंग के पीछे बाघा का नाम सामने आया था. इस केस में पुलिस पूर्व में आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.