Crime News : बेटी की ससुराल पहुंचे पिता व चाचा पर चाकू से हमला
चार पर प्राथमिकी दर्ज
रांची. बिहार के गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र निवासी ओपी सिंह की शिकायत पर मारपीट व हमला के आरोप में चार लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में केस दर्ज किया गया है. दर्ज केस में रंजीत सिंह, जय प्रकाश सिंह, शुभ सिंह और निधि सिंह आरोपी बनाये गये हैं. ओपी सिंह के अनुसार बेटी की शादी गाड़ीखाना निवासी रमेश सिंह के साथ की है. लेकिन उसके ससुरालवाले दहेज के लिए हमेशा उसके साथ मारपीट करते हैं. इसकी शिकायत पूर्व में महिला थाना में की गयी है. आरोपियों ने बेटी के साथ 27 जनवरी को भी मारपीट की थी. जिसकी सूचना मिलने पर वह अपने भाई के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे थे. इसी दौरान रंजीत सिंह ने उनके भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया. जबकि अन्य लोगों ने बेटी और उसके भाई के साथ मारपीट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है