रांची. शुक्ला काॅलोनी निवासी रंजन यादव ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वह दो फरवरी की रात एक बजे दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे. इसी दौरान रेकी कर आ रहे कुछ लोगों ने होटल क्राउन प्लाजा के समीप हमलोगों को घेर लिया और गंदी-गंदी गालियां देने लगे. मना करने पर लाठी-डंडे से मेरे सिर पर वार कर दिया. इससे मैंं गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया. इसके बाद साथी प्रिंस सिंह पर बड़ा पत्थर उठाकर फेंका. इससे उन्हें काफी चोट लगी. वहीं एक अन्य दोस्त विशाल सिंह को भी लाठी-डंडे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मारपीट करने वालों में तुषार घोष, दीपक यादव उर्फ बिट्टू, दीपेश कुमार, अमरेश कुमार व शिवम कुमार के अलावा 10-15 अज्ञात लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है