रांची़ बूटी मार्केट बालू डंप के पास शराब व गांजा पीकर मोहित सिंह, आयुष सिंह, पीयूष सिंह व चार-पांच अन्य लड़के हो-हल्ला कर रहे थे. बूटी बस्ती निवासी कुणाल किशोर ओहदार वहां से गुजर रहे थे, तो उसने उनलोगों को हल्ला करने से मना किया. लेकिन उनलोगों ने उनकी बात नहीं सुनी. बाद में कुणाल, उनके पिता शैलेंद्र ओहदार, उनके दोस्त पंकज बैठा व विजय महतो उक्त युवकों के पिता से शिकायत करने जा रहे थे. इसी दौरान उक्त युवकों के समर्थन में तलवार, गड़ांसा व अन्य हरवे-हथियार से लैस लोगों ने कुणाल, शैलेंद्र ओहदार, पंकज बैठा, विजय महतो को मारकर घायल कर दिया. इस संबंध में कुणाल किशोर ने उक्त युवकों के अलावा 12 अज्ञात महिला-पुरुष के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में दूसरी ओर से जितेंद्र कुमार सिंह ने कुणाल किशोर ओहदार तथा उसके पिता शैलेंद्र ओहदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, हमले में घायल होने के बाद कुणाल, उसके पिता शैलेंद्र ओहदार, उनके दोस्त पंकज बैठा व विजय महतो ने निजी अस्पताल में इलाज कराया. इधर, दूसरी ओर से दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कुणाल और उसके पिता ने भी उनके साथ मारपीट की. दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सदर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है