Gumla Crime News : पति के शव के साथ महिला को जिंदा दफनाने की कोशिश
वृंदा नायक टोली स्थित ससुराल में रहनेवाले कोलेबिरा प्रखंड के संदीप लोहरा की दो दिन पहले तालाब में डूबने से मौत हो गयी थी. सोमवार शाम उसकी पत्नी उसका शव लेकर अपने ससुराल पहुंची, तो ससुरालवाले भड़क उठे. उन्होंने बहू पर डायन-बिसाही कर संदीप को मार देने का आरोप लगाया और बहू को निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई शुरू कर दी.
गुमला. वृंदा नायक टोली स्थित ससुराल में रहनेवाले कोलेबिरा प्रखंड के संदीप लोहरा की दो दिन पहले तालाब में डूबने से मौत हो गयी थी. सोमवार शाम उसकी पत्नी उसका शव लेकर अपने ससुराल पहुंची, तो ससुरालवाले भड़क उठे. उन्होंने बहू पर डायन-बिसाही कर संदीप को मार देने का आरोप लगाया और बहू को निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इन लोगों ने बहू के माता-पिता और भाई-बहन को भी पीटा. बात यहीं खत्म नहीं हुई, ससुरालवालों ने बहू के बाल मुड़वा कर बेटे के शव के साथ जिंदा दफनाने की तैयारी शुरू कर दी. हालांकि, सूचना पाकर कोलेबिरा पुलिस तुरंत गांव पहुंची और बड़ी घटना होने से रोक लिया.
माता-पिता और भाई-बहन बचाने आये, तो लोगों ने उनकी भी पिटाई की
जानकारी के अनुसार, संदीप कई वर्षों से वृंदा नायक टोली स्थित अपने ससुराल में ही पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था. दो दिन पहले तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गयी थी. संदीप के शव का पोस्टमार्टम गुमला सदर अस्पताल में कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद पति के शव को लेकर उसकी पत्नी अपने ससुराल कोलेबिरा पहुंची. साथ में उसके माता-पिता, भाई व बहन भी थे. जैसे ही वह पति का शव लेकर ससुराल पहुंची, ससुरालवालों ने गांव के कुछ लोगों के साथ मिल कर उसे गाड़ी से खींच कर नीचे उतारा और निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. जब उसके माता-पिता और भाई-बहन उसे बचाने आगे आये, तो लोगों ने उनकी भी पिटाई की. पीड़िता का आरोप है कि ससुरालवाले उसे उसके पति के शव के साथ जिंदा दफनाने वाले थे. लेकिन, ऐन वक्त पर पुलिस वहां पहुंच गयी. इसके बाद पुलिस ने सभी को रात में ही गुमला सदर अस्पताल पहुंचा, जहां इनका इलाज किया जा रहा है.
मारपीट करनेवालों के खिलाफ की गुमला थाना में की शिकायत
मंगलवार दोपहर पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना को लेकर गुमला थाने में आवेदन सौंपा है. इसमें ससुरालवालों के साथ कुछ ग्रामीणों को भी आरोपी बनाया गया है. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि उसके पति की मौत एक हादसा है. जबकि, उसके ससुरालवाले और गांव के कुछ लोगों ने उसे डायन करार देते हुए लात-घूंसे और चप्पलों से पीटा. कहा कि मैं उनके बेटे को खा गयी. कुछ आरोपियों ने लाठी से उसके नाजुक अंग पर भी वार किया है. इधर, वृंदा पंचायत की मुखिया सत्यावती देवी ने कहा है कि यह मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है