रांची. साइबर अपराधियों का हौसला दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. अब देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर साइबर अपराधी लोगों से ठगी का प्रयास कर रहे हैं. इस संबंध में राष्ट्रपति भवन, पीएमओ, गृह मंत्रालय, झारखंड पुलिस, रांची पुलिस, दिल्ली पुलिस व साइबर दोस्त को ट्वीट किया गया है. ट्वीट करने वाले शनिकांत ने बताया कि प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल कर किसी ने राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू के नाम का फेक फेसबुक आइडी बना लिया है. उस फेक आइडी का इस्तेमाल लोगों से साइबर फ्रॉड के लिए किया जा रहा है. ऐसा ही एक मैसेज उन्हें भी मिला. तब उन्होंने अपना वह नंबर दे दिया, जो बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है. फिर उनके मोबाइल नंबर वाले व्हाट्सऐप पर दूसरा मैसेज भेजा गया. लेकिन सतर्कता के कारण वे ठगी का शिकार होने से बच गये. फेक अकाउंट बनाने वाले ने क्या लिखा है मैसेज में : जय हिंद कैसे हैं आप? फेसबुक का प्रयोग बहुत कम करती हूं. अपना व्हाट्सऐप नंबर दे दीजिये. हमने आपका नंबर सेव कर लिया है और आपको अपना व्हाट्सऐप कोड भेजा है. जो आपके व्हाट्सऐप पर गया है. जल्दी से कोड बताइये. छह अंक का कोड है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है