crime news : तिलैया में सेल्समैन से लूट का प्रयास, तिलैया व बरियातू से चार गिरफ्तार

झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र के गुमो चौक के पास हुई थी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 12:15 AM
an image

वरीय संवाददाता, रांची/झुमरीतिलैया. झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र के गुमो चौक के पास शनिवार की देर शाम सीमेंट खरीद-बिक्री का काम करने वाली कंपनी के सेल्समैन के साथ अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की. हालांकि, अपराधी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाये. समय पर शोर मचाने के बाद इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों की मदद से एक अपराधी रांची के बरियातू निवासी अमित सिंह उर्फ गोड्डा को मौके पर ही हथियार के साथ पकड़ लिया गया, जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे. पकड़े गये अपराधी के पास से रिवाल्वर व कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में पकड़े गये आरोपी की निशानदेही पर रविवार को रांची के बरियातू थाना इलाके में छापेमारी की, जहां से तीन और लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गये आरोपियों में बरियातू के हिल एरिया रोड नंबर-सात निवासी राजकुमार सिंह उर्फ गोलू (पिता गोपाल सिंह), देशवाल टोली वार्ड नंबर-4 निवासी समीर श्रीवास्तव (पिता इंदु लाल), बिरसा ब्लड बैंक रोड नंबर- 5 निवासी निखिल सिंह (पिता बलराम सिंह) शामिल हैं. कार से उतरते ही सेल्समैन को अपराधियों ने घेरा : जानकारी के अनुसार घटना को लेकर तिलैया के गुमो निवासी सेल्समैन शैलेश कुमार साव ने पुलिस को आवेदन दिया है. आवेदन में शैलेश ने बताया है कि वह श्री साईं सेल्स एंड मार्केटिंग झुमरीतिलैया में बतौर सेल्समैन कार्यरत हैं. शनिवार को कंपनी के काम से चतरा गये थे. वहां से कंपनी की फोर्ड कार (जेएच 05 एएक्स-6328) से लौट रहे थे. उनके साथ चालक विजय यादव भी था. शाम में जैसे ही गुमो स्थित अपने घर के पास पहुंचे और कार से उतरने लगे, इसी दौरान पहले से घात लगाये बैठे मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने उसे घेर लिया. एक अपराधी ने रिवाल्वर सटाकर पैसे, पर्स और मोबाइल की मांग की. इसी बीच चालक विजय यादव ने बचाओ बचाओ चिल्लाया, तो आसपास बैठे स्थानीय लोग जमा हो गये. स्थानीय लोगों को आते देख दो अपराधी बाइक पर सवार होकर चंदवारा की ओर भाग गये, जबकि एक अपराधी को लोगों की मदद से पकड़ लिया गया. पकड़े गये अपराधी ने अपना नाम अमित सिंह उर्फ गोड्डा बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version