29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja से पहले रांची में माहौल बिगाड़ने का प्रयास, धार्मिक स्थलों के पास प्रतिबंधित मांस से हुआ बवाल

दुर्गा पूजा से पहले राजधानी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. रांची में प्रतिबंधित मांस कुछ धार्मिल स्थलों के पास फेकें गए जिससे बवाल मच गया. पुलिस ने सीसीटीवी में पाया कि ट्रैक्टर से बोरा में भरा प्रतिबंधित मांस गिराया जा रहा है.

Durga Puja : राजधानी के विभिन्न इलाके में एक धार्मिक स्थलों के पास सहित तीन क्षेत्र में रविवार को प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा मिलने की सूचना पर लोग आक्रोशित हो गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने घंटों जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलने पर लोअर बाजार सहित अन्य थाना की पुलिस के अलावा ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, जिला प्रशासन के अधिाकरी, सिटी डीएसपी और कोतवाली डीएसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे.

समझा-बुझाकर पुलिस ने किया मामले शांत, 48 घंटे के अंदर आरोपियों की होगी गिरफ्तारी

इस दौरान पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा- बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोग आरोपी को चिह्नित कर गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. जब पुलिस के द्वारा 48 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तार का आश्वासन दिया गया, तब जाकर लोग शांत हुए और आवागमन सामान्य हुआ. इसी बीच पुलिस ने नगर निगम की टीम को बुलाकर मांस के टुकड़ों को थड़पखना, चडरी सरना स्थल के समीप और मेन स्थित के धार्मिक स्थल के पास से हटवाया.

जानकारी मिलने के बाद लोग हुए आक्रोशित

मिली जानकारी के अनुसार एचबी रोड थड़पखना स्थित एक धार्मिक स्थल के पास दिन के सवा ग्यारह बजे एक बोरे में प्रतिबंधित मांस फेंके जाने की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. इस बात की जानकारी धीरे- धीरे अन्य लोगों को मिली, जिसके बाद थड़पखना के पास बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे. घटना से आक्रोशित लोेग सड़क पर उतर आये और नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. सड़क पर बांस- बल्ली लगाकर लालपुर- अल्बर्ट एक्का चौक मार्ग को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.

जाम लगने से गाड़ियों का लगा लंबा जाम

इस दौरान घटना स्थल के दोनों ओर बड़ी संख्या में दो पहिया, चार पहिया और स्कूल बसें जाम में फंसी रही. घटना की सूचना मिलने पर रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक मुनचुन राय, श्री महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह यादव, भैरव सिंह सहित अन्य लोग पहुंचे. आक्रोशितों से घटना की जानकारी लेने के बाद नेताओं ने भी इसका विरोध किया. जिसके बाद गुस्साये लोग सड़क पर बैठकर प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे. इसी बीच बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और आक्रोशितों से वार्ता कर उन्हें समझाने का प्रयास किया. जिसके बाद नेताओं के हस्तक्षेप और पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के आश्वासन पर दिन के दो बजे के बाद मामला शांत हुआ और आवागमन सामान्य हुआ.

सीसीटीवी में देखा गया ट्रैक्टर से दिखा बोरा गिरते हुये

घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि थड़पखना के पास सड़क पर प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा गिरने की सूचना मिलने के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा को देखा गया. फुटेज में दिखा कि 11.02 बजे ट्रैक्टर से एक बोरे गिरा. जिसमें प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा था.

Also Read: Durga Puja पंडालों में सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने किये विशेष इंतजाम, सीसीटीवी से 24 घंटे रहेगी नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें