स्कूल के पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर रहे शिक्षक, उपस्थिति बढ़ी
राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों का ड्रॉपआउट रोकने के लिए शिक्षक अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. प्रोजेक्ट इंपैक्ट टीम के निरीक्षण के बाद यह प्रक्रिया और तेज हुई है.
रांची. राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों का ड्रॉपआउट रोकने के लिए शिक्षक अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. प्रोजेक्ट इंपैक्ट टीम के निरीक्षण के बाद यह प्रक्रिया और तेज हुई है. शिक्षक अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर बच्चों के अभिभावकों से बात करते हैं. अभिभावकों को स्कूल संचालन की जानकारी देते हैं. शिक्षक स्कूल संचालन के बाद एक घंटा पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. प्रोजेक्ट इंपैक्ट टीम द्वारा स्कूलों के निरीक्षण के बाद बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ी है. झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन ने कहा है कि स्कूलों का निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा. अभिभावक सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. झारखंड शिक्षा परियोजना के ट्विटर हैंडल @ jepcjharkhandके माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. अभिभावकों द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है