Ranchi news : रिम्स के यूजी छात्रावास में रात 10 बजे ली जा रही है विद्यार्थियों की हाजिरी
विद्यार्थियों पर निगरानी रख रहा है रिम्स प्रबंधन, उपस्थिति का किया जा रहा है मिलान. सीबीआइ द्वारा गर्ल्स हॉस्टल का अटेंडेंस रजिस्टर मंगाने के बाद सख्त हुआ प्रबंधन.
रांची. यूजी छात्रावास के विद्यार्थियों पर निगरानी रखने के लिए प्रबंधन ने रात 10 बजे अटेंडेंस की नयी व्यवस्था शुरू की है. हॉस्टल संख्या आठ और तीन में रात में विद्यार्थियों की उपस्थिति का मिलान किया जा रहा है. अटेंडेंस लेने की जिम्मेदारी नाइट गार्ड सुपरवाइजर को दी गयी है. वहीं, पूरी निगरानी का जिम्मा डीन स्टूडेंट एंड वेलफेयर डॉ शिव प्रिये और डॉ जितेंद्र कुमार के पास है. सुपरवाइजर को सख्त निर्देश दिया गया है कि अगर कोई छात्र अनुपस्थित मिलता है, तो इसकी तत्काल सूचना दें.
अन्य हॉस्टल में भी यह व्यवस्था लागू होगी
यह व्यवस्था फिलहाल यूजी छात्रावास में लागू की गयी है. इसके बाद अन्य हास्टल में भी इसे लागू किया जायेगा. गर्ल्स हॉस्टल में रात 10 बजे छात्राओं की उपस्थिति पहले से ली जाती है. यूजी छात्रों के हॉस्टल में यह व्यवस्था सीबीआइ द्वारा सत्र 2023 के विद्यार्थियों का उपस्थिति रजिस्टर मंगाने के बाद शुरू की गयी है. ज्ञात हो कि सीबीआइ ने नीट यूजी पेपर लीक मामले में एमबीबीएस छात्रा सुरभि कुमारी की हॉस्टल में उपस्थिति की जांच के लिए रजिस्टर मंगाया था. इसके बाद प्रबंधन को लगा कि यह व्यवस्था ब्वॉयज हॉस्टल में भी शुरू की जानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है