Video : सावधान! JSSC की फर्जी वेबसाइट से नियुक्ति के लिए मांगा जा रहा आवेदन
साइबर अपराधी नियुक्ति के नाम पर फर्जी विज्ञापन प्रकाशित कर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांग रहे हैं
झारखंड में नौकरी के नाम पर अभ्यर्थियों को ठगा जा रहा है. साइबर अपराधी नियुक्ति के नाम पर फर्जी विज्ञापन प्रकाशित कर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांग रहे हैं, लेकिन किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई अब तक नहीं की गयी है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के नाम पर एक वेबसाइट https://jhrpssc.in से 7756 विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. उक्त वेबसाइट पर प्रकाशित विज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन विभिन्न पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है. 13 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकेगा. सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए झारखंड का डोमिसाइल होना जरूरी है. दूसरे राज्य के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 400 रुपये लगेगा. अभ्यर्थियों से 13 दिसंबर से ही आवेदन के साथ ही शुल्क वसूला जा रहा है. इस वेबसाइट पर झारखंड सरकार का लोगो व राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अशोक स्तंभ भी प्रकाशित है. पहली नजर में यह वेबसाइट व प्रकाशित विज्ञापन सच्चे प्रतीत होते हैं, लेकिन गहराई से देखने पर फर्जीवाड़ा समझ में आ जाता है. अभ्यर्थियों से 13 दिसंबर से ही आवेदन लिया जा रहा है. तत्काल इसकी भनक तृतीय वर्ग के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा संचालित करनेवाली एजेंसी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) को भी नहीं लग पायी. 16 दिनों के बाद जेएसएससी ने गुरुवार को आवश्यक सूचना जारी कर उक्त वेबसाइट व प्रकाशित विज्ञापन को भ्रामक बताया है. जेएसएससी तृतीय वर्ग के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया संचालित करता है. वर्तमान में झारखंड हाइकोर्ट के फैसले के बाद जेएसएससी स्नातक स्तर परीक्षा संचालन संशोधन नियमावली-2021 रद्द हो गयी है. जेएसएससी की ओर से संचालित नियुक्ति प्रक्रिया भी रद्द हो चुकी है. हाइकोर्ट ने नये सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया संचालित करने का आदेश दिया है. राज्य सरकार अथवा आयोग की ओर से अभी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है और न ही किसी चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन ही आमंत्रित किया गया है.