सावधान! साइबर क्रिमिनल्स ने बिजली बिल जमा करने के नाम पर पदाधिकारी से की ठगी, करीब दो लाख रुपये उड़ाए

Jharkhand Cyber Crime News: साइबर क्रिमिनल्स ने ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने के नाम पर शिक्षा अधिकारी और उनकी पत्नी को निशाना बनाया. व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर उनके खाते से 1,72,792 रुपये निकाल लिये. इस मामले में पीड़ित ने रांची के अरगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 1:42 PM
an image

Jharkhand Cyber Crime News: साइबर क्रिमिनल्स ने ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने के नाम पर शिक्षा अधिकारी और उनकी पत्नी को निशाना बनाया. व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर साइबर क्रिमिनल्स ने उन्हें अपने झांसे में लिया और फिर उनके खाते से 1,72,792 रुपये निकाल लिये. इस मामले में पीड़ित ने रांची के अरगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज की है.

क्या है मामला

ऑनलाइन बिजली बिल (Online Electricity Bill) जमा करने के नाम पर व्हाट्सएप (Whatsapp) पर मैसेज भेजकर शिक्षा अधिकारी जॉर्ज कुमार और उनकी पत्नी अनुपमा दिव्या मिंज के खाते से 1,72,792 रुपये निकाल लिये गये. इसको लेकर अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक कुंज निवासी जॉर्ज कुमार ने अरगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायतकर्ता ने बताया कि शुक्रवार की शाम छह बजे अपने मोबाइल एप से ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन बिल जमा नहीं हो पाया. इसी दौरान उन्हें एक मोबाइल नंबर से इलेक्ट्रिसिटी सर्विस के नाम पर व्हाट्सएप पर मैसेज आया.

करीब दो लाख की ठगी

संबंधित मोबाइल नंबर पर बात करने पर पहले उन्हें 10 रुपये ऑनलाइन जमा करने को कहा गया. ऐसा करने के बाद फिर आगे बिल जमा करने के लिए कहा गया. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान उन्हें दोबारा फोन आया कि आपका एकाउंट नंबर काम नहीं कर रहा है, इसलिए किसी दूसरे के एकाउंट नंबर से बिल जमा कर दीजिए. तब उन्होंने अपनी पत्नी का एकाउंट नंबर दिया. जिसके बाद साइबर अपराधियों ने जॉर्ज कुजूर के एकाउंट से एक लाख और उनकी पत्नी के एकाउंट से कुल तीन बार में 72,792 रुपये यानी कुल 1,72,792 निकाल लिये. जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ.

Also Read: Jharkhand Crime News: मंत्री के नाम का झासा देकर 14 लाख की ठगी, कोडरमा पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

रहें सावधान

ऑनलाइन बिल जमा करने में बिजली उपभोक्ताओं को सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि साइबर अपराधी बिजली बिल जमा करने के एप या मोबाइल को हैक कर ठगी कर सकते हैं. इस कारण बिजली बिल जमा करने संबंधी कोई मैसेज आए, तो सबसे पहले तहकीकात करें.

Posted By: Samir Ranjan.

Exit mobile version