Jharkhand News: झारखंड के रांची जिले के कांके थाना क्षेत्र के बाजार निवासी युवा व्यवसायी सारिक अशरफ (25 वर्ष) के साथ नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर शुक्रवार शाम बंधक बनाकर लूटपाट की और इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गयी. करीब 5 घंटे बंधक बनाने के बाद रात में अपराधियों ने उसे मुक्त किया. पीड़ित के मुताबिक उसे जान से मारने की सुपारी दी गयी थी. अपराधियों ने 21 हजार रुपये पेटीएम से ट्रांसफर कराने के बाद छोड़ दिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
इस संबंध में सारिक ने कांके थाना को दिये आवेदन में बताया कि वह किसी काम से अपनी स्कूटी से शाम लगभग 4 बजे पतराटोली जा रहा था. इसी बीच सीआइपी मार्ग पर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के समीप चार नकाबपोश अपराधियों ने उसकी गाड़ी को रोक ली. उसके बाद चारों नकाबपोश अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर उसे स्कूल कैंपस के भीतर एक कमरे में बंधक बनाकर रखा. बंद कमरे में उसके साथ जमकर मारपीट की गयी. हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने सारिक के पेटीएम से अपने अकाउंट में 21 हजार रुपये ट्रांसफर कराये.
करीब 5 घंटे तक मारपीट करने के बाद रात लगभग 9 बजे पीड़ित को अपराधियों ने मुक्त किया. नकाबपोश अपराधियों ने सारिक को बताया कि उसे जान से मारने की सुपारी दी गई थी, लेकिन उसे जिंदा जाने दे रहे हैं. अपराधी सारिक का मोबाइल व स्कूटी (जेएच 01 बीवाइ 0831) भी लेकर चले गये. कांके पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच कर रही है.
Posted By : Guru Swarup Mishra