रांची. वार्ड 39 के पूर्व पार्षद वेदप्रकाश सिंह पर सात जुलाई को धुर्वा बस स्टैंड चौक के समीप हुई फायरिंग केस में पुलिस ने मुख्य संदिग्ध राघवेंद्र का ऑडियो हासिल किया है. यह वही ऑडियो रिकॉर्डिंग है, जिसमें वह वेदप्रकाश सिंह को धुर्वा बस स्टैंड में गोली मारने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस की पूछताछ में बार-बार राघवेंद्र सिंह अपनी संलिप्तता से इनकार करता रहा है. पुलिस को आशंका है कि राघवेंद्र सिंह का विवाद पहले से वेदप्रकाश सिंह के साथ रहा था. ऐसे में वह शूटरों को सुपारी देकर हत्या के इरादे से फायरिंग करा सकता है. हालांकि इस बिंदु पर पुलिस साक्ष्य एकत्रित करने का प्रयास कर रही है.
धीरज मिश्रा से भी पूछताछ
इधर, पुलिस ने हिरासत में लेकर धीरज मिश्रा से पूछताछ की. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार धीरज की भूमिका भी पूरे मामले में संदिग्ध है. यह आपराधिक प्रवृत्ति का भी रहा है. हालांकि उसने भी अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. पुलिस की जांच उक्त दोनों नाम के आसपास और इनके संपर्क के बीच घूम रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने आधारिक रूप से किसी की गिरफ्तारी या संलिप्तता की पुष्टि नहीं की है.
कॉल डंप भी हासिल करने की कोशिश
फायरिंग करने में बाइक सवार दो अपराधियों की भूमिका सामने आयी है. इसलिए पुलिस शूटरों के बारे जानकारी एकत्र करने के लिए कॉल डंप भी हासिल करने का प्रयास कर रही है. जिससे जांच के दौरान यह स्पष्ट हो सके कि घटना के दौरान कौन संदिग्ध अपराधी घटनास्थल के पास स्थित मोबाइल टावर के संपर्क में था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है