मिस यूनिवर्स 2024 के लिए रांची में होगा ऑडिशन

मिस यूनिवर्स 2024 का ऑडिशन जून के अंतिम सप्ताह में रांची में होगा. मुख्य प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक राज्य से एक प्रतिभागी का चयन होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 1:09 AM

रांची. मिस यूनिवर्स 2024 का ऑडिशन जून के अंतिम सप्ताह में रांची में होगा. मुख्य प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक राज्य से एक प्रतिभागी का चयन होना है. चयनित प्रतिभागी अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्र स्तर के लिए चुने जायेंगे. राष्ट्रीय स्तर पर विजेता प्रतिभागी को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुना जायेगा. मिस यूनिवर्स संगठन ने इस आयोजन को लेकर प्रत्येक राज्य के लिए निदेशक समूह का चयन किया है. राज्य आयोजन टीम की घोषणा आठ मई को दिल्ली में की गयी. इसमें मिस यूनिवर्स इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक निखिल आनंद और 2023 की मिस यूनिवर्स विजेता शेनिस पालाकिओस शामिल थी. झारखंड में आयोजन समिति का नेतृत्व बीइडीएक्स कंपनी के अर्पित कुमार, हर्ष गाखर और श्रेयांश जैन करेंगे. अर्पित ने बताया कि ऑडिशन राज्य के विभिन्न शहरों और कॉलेज में होगा. इच्छुक प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए bedxindia@gmail.com पर इमेल कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version