Australia Rule Football : 23 को ओडिशा जायेगी झारखंड टीम
10वीं नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड की सीनियर, जूनियर व महिला टीम भी हिस्सा लेगी.
रांची. ऑस्ट्रेलिया रूल फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में ओडिशा में होनेवाली 10वीं नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड की सीनियर, जूनियर व महिला टीम भी हिस्सा लेगी. इसके लिए झारखंड टीमें घोषित कर दी गयी है. टीमें 23 जनवरी को भुवनेश्वर रवाना होगी. झारखंड की सीनियर टीम में आशित कुजूर (कप्तान), मनीष हेंब्रम, प्रकाश नायक, ओमन मानकी, महेश तिर्की, सौरभ कुमार, दशरथ उरांव, वंशी नायक, राज उरांव, आशीष टोप्पो, कोच रवि मिंज, सहायक कोच प्रेम तिर्की, मैनेजर राजू लकड़ा, सहायक मैनेजर कमला मिंज शामिल हैं. वहीं जूनियर में मोहित उरांव (कप्तान), समीर हीरो, जगन्नाथ लोहार (उप कप्तान), अश्विन कुजूर, दीपक उरांव, विकास मिंज, इशांत उरांव रोहन उरांव, आदित्य कच्छप, सुदामा राम, जेम्स जोसेफ, मोहित लकड़ा शामिल हैं. वहीं महिला सीनियर ग्रुप में अलोमनी तिग्गा (कप्तान), अलीशा तिग्गा (उप कप्तान), मनीष कच्छप, श्रेया कच्छप, नीतू मुंडा, रोशनी टोप्पो, फूलमानी तिग्गा, लक्ष्मी कुमारी, तानिया कच्छप, सुनीता उरांव, कुसुम लकड़ा, पूजा टुडू शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है