Loading election data...

Ranchi News : ऑटो व ई-रिक्शा चालक कल से हड़ताल पर, आज करेंगे पुतला दहन

झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ, रांची जिला ऑटो चालक यूनियन व रांची जिला ई-रिक्शा चालक यूनियन के लोग हड़ताल में शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 12:18 AM

रांची. शहर के चार जोन में ऑटो के लिए 17 रूट तथा ई-रिक्शा के लिए 113 रूट के निर्धारण के विरोध में ऑटो व ई-रिक्शा चालक 27 अगस्त से हड़ताल पर जायेंगे. वहीं, 26 अगस्त की शाम चार बजे कचहरी चौक में आरटीए सचिव, नगर आयुक्त व यातायात एसपी का पुतला दहन किया जायेगा. झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ, रांची जिला ऑटो चालक यूनियन व रांची जिला ई-रिक्शा चालक यूनियन के लोग हड़ताल में शामिल होंगे. तीनों यूनियनों का कहना है कि मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी.

बात करने के बाद भी नहीं निकला रास्ता

गौरतलब है कि आरटीए सचिव, नगर आयुक्त व ट्रैफिक एसपी से मिलकर तीनों यूनियनों के पदाधिकारी कई बार बात कर चुके हैं. लेकिन, कोई रास्ता नहीं निकला. झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी, रांची जिला ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन यादव व रांची जिला ई-रिक्शा चालक यूनियन के संरक्षक उत्तम यादव ने कहा कि सरकार द्वारा ऑटो के लिए जो परमिट निर्गत किया गया है, उसमें 20 किलोमीटर की परिधि में परिचालन का निर्देश है, लेकिन, आरटीए सचिव व ट्रैफिक एसपी उसमें छेड़छाड़ कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version