News of molesting a minor : ऑटो चालक ने छात्रा से की छेड़खानी स्कूल के गार्ड ने पकड़ पुिलस को सौंपा
निजी स्कूल में पढ़नेवाली नौवीं की छात्रा के साथ ऑटो चालक द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. हालांकि, स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने आरोपी ऑटो चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. छात्रा की मां ने डोरंडा थाना में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रांची. निजी स्कूल में पढ़नेवाली नौवीं की छात्रा के साथ ऑटो चालक द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. हालांकि, स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने आरोपी ऑटो चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. छात्रा की मां ने डोरंडा थाना में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मोबाइल में छुट्टी का मैसेज नहीं देख पायी मां, ऑटो से बेटी को भेज दिया स्कूल
छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी डोरंडा के एक निजी स्कूल में पढ़ती है. छह जनवरी को स्कूल बस उनके घर के पास नहीं आयी. उस दिन वह मोबाइल पर मैसेज भी नहीं देख पायी कि स्कूल में छुट्टी है. इस कारण वह बेटी को ऑटो से स्कूल भेजने के लिए सहजानंद चौक पहुंची. वहां उन्होंने एक ऑटो चालक (जेएच-01-एफटी-9017) को रुकवाया. ऑटो की पिछली सीट पर बेटी को बैठाने के बाद मैंने चालक से कहा कि डोरंडा स्थित उसके स्कूल पहुंचा दें. इसके बाद बेटी के स्कूल से दोपहर 2:40 बजे फोन आया कि आप अपनी बेटी को आकर ले जायें. मैं आनन-फानन में स्कूल पहुंची.बेटी ने बताया, ऑटो चालक ने ऑटो में की छेड़खानी
इसके बाद बेटी ने कहा कि एजी मोड़ के पास जब सभी सवारी ऑटो से उतर गये तो चालक ने मेरी बेटी से अगली सीट पर बैठने को कहा. वह जब इनकार करने लगी, तो चालक ने कहा कि ऑटो में सीएनजी गैस खत्म हो गयी है, इसलिए आगे बैठो. बेटी जब आगे बैठ गयी, तो चालक उसके साथ छेड़खानी करने लगा. ऑटो जब स्कूल पहुंचा, तब बेटी ने गार्ड को सारी बात बतायी. इसके बाद सभी गार्ड ने मिलकर ऑटो चालक को पकड़ लिया. उसका नाम शेख कल्लू (38 वर्ष) है. वह मौलाना आजाद काॅलोनी, सामलौंग में रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है