24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सता रहा था कोरोना के संक्रमण का डर, ऑटो चालक ने दी जान

रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर चार में किराये के मकान में रहनेवाले पप्पू कुमार सिंह (38) ने आत्महत्या कर ली. वह पेशे से ऑटो चालक था. सूचना पर शुक्रवार की सुबह पुलिस उसके घर पहुंची. पुलिस ने पाया कि उसने घर के ही बरामदे की ग्रिल में गमछा से फांसी […]

रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर चार में किराये के मकान में रहनेवाले पप्पू कुमार सिंह (38) ने आत्महत्या कर ली. वह पेशे से ऑटो चालक था. सूचना पर शुक्रवार की सुबह पुलिस उसके घर पहुंची. पुलिस ने पाया कि उसने घर के ही बरामदे की ग्रिल में गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया है. उसके मकान मालिक निखिल रंजन ने बताया कि कुछ दिन से पप्पू को लगातार कोरोना वायरस से संक्रमण का डर सता रहा था. पप्पू भोजपुर जिला के पीरो थाना क्षेत्र के जगदीशपुर का रहने वाला था.

मकान मालिक ने सुबह करीब 6.30 बजे पप्पू का शव फंदे पर लटका देखा था. पप्पू पूर्व में गांव भी गया था, लेकिन करीब दो माह पहले लौटा था. वह अकेले रहता था. उसका रिनपास में इलाज भी चल रहा था. पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव को उन्हें सौंप दिया जायेगा. इधर स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक लॉकडाउन के बाद से परेशान था, क्योंकि वह ऑटो नहीं चला रहा था. पुलिस ने जांच और कमरे की तलाशी के दौरान उसके कमरे से 10 हजार रुपये और पर्याप्त मात्रा में राशन के सामान भी बरामद किये हैं. आरंभिक जांच में आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें