Loading election data...

राजधानी रांची का ऑटो भाड़ा हुआ निर्धारित, जानें किस जगह से कितना लगेगा भाड़ा, यहां देखें पूरी लिस्ट

दरअसल राजधानी में चल रहे ऑटो के भाड़ा में वृद्धि से यात्री परेशान थे. इसे देखते हुए यात्रियों ने झारखंड यात्री संघ के माध्यम से आवाज उठायी थी. संघ ने परिवहन सचिव व परिवहन आयुक्त से ऑटो भाड़ा निर्धारण की बात कही थी़. उसी मद्देनजर बैठक कर ऑटो भाड़ा के निर्धारण का फैसला लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2021 8:47 AM

Jharkhand Ranchi Auto Fare News, रांची : राजधानी में विभिन्न रूट पर चलनेवाले ऑटो के भाड़ा में दो से 10 रुपये तक कमी की गयी है. दो दिनों के बाद रूट चार्ट के साथ इस भाड़ा की सूची जारी कर दी जायेगी. यह निर्णय गुरुवार को समाहरणालय स्थित रिजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) सचिव निरंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में ऑटो चालकों को ड्रेस पहनने, फर्स्ट एड बॉक्स रखने व भाड़ा तालिका अनिवार्य से रूप से रखने पर भी सहमति बनी.

दरअसल राजधानी में चल रहे ऑटो के भाड़ा में वृद्धि से यात्री परेशान थे. इसे देखते हुए यात्रियों ने झारखंड यात्री संघ के माध्यम से आवाज उठायी थी. संघ ने परिवहन सचिव व परिवहन आयुक्त से ऑटो भाड़ा निर्धारण की बात कही थी़. उसी मद्देनजर बैठक कर ऑटो भाड़ा के निर्धारण का फैसला लिया गया.

बैठक में एमवीआइ मुकेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव, झारखंड यात्री संघ के अध्यक्ष प्रेम मित्तल, निर्मल कुमार, अशोक मुरारका, ज्ञानदेव झा, सत्येंद्र मल्लिक, डॉ एके लाल, अजीत कुमार दत्ता, अॉटो चालक संघ के दिनेश सोनी, अर्जुन यादव, नागेंद्र पांडेय, शमीम अख्तर, रामकुमार सिंह, रामाशंकर सिंह सहित कई लोग शामिल हुए़

हर रूट के चालकों को कंप्यूटराइज भाड़ा तालिका देगा आरटीए :

आरटीए सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि आरटीए द्वारा कंप्यूटराइज भाड़ा तालिका हर रूट के चालकों को दिया जायेगा

चालकों को अपने ऑटो में भाड़ा तालिका लगाना अनिवार्य होगा, ताकि किसी यात्री व ऑटो चालक में विवाद न हो़ सभी रूट का भाड़ा तय करने के बाद अखबार के माध्यम से इसकी जानकारी दी जायेगी़ निरंजन कुमार ने उदाहरण के तौर पर कुछ रूट का भाड़ा तय किया है़ उन्होंने कहा कि ऑटो के परमिट में जो सीटिंग कैपेसिटी बनायी गयी है, उसी के अनुरूप चालक सवारी बैठायेंगे़ छोटे आॅटो में थ्री प्लस वन, बड़े में सिक्स प्लस वन व सेवन प्लस वन का मानक तय है.

कहां से पुराना नया

कहां तक भाड़ा भाड़ा

दसमाइल से कांटाटोली 45 40

सतरंजी से कांटा टोली 40 35

हटिया से कांटा टोली 35 30

सिंह मोड़ से कांटाटोली 35 30

दस माइल से बहूबाजार 35 30

सतरंजी से बहूबाजार 35 30

तुपुदाना से बहूबाजार 35 30

हटिया से बहूबाजार 30 25

सिंह मोड़ से बहूबाजार 30 25

दस माइल से सुजाता 33 30

तुपुदाना से सुजाता 30 22

हटिया से सुजाता 25 20

सिंह मोड़ से सुजाता 24 20

हवाईनगर से सुजाता 23 20

दस माइल से डोरंडा 25 20

सतरंजी से डोरंडा 24 20

हटिया से डोरंडा 20 15

इन रूटों का भाड़ा पहले चरण में तय हुआ

हवाईनगर से डोरंडा 17 15

दस माइल से बिरसा चौक 25 20

सतरंजी से बिरसा चौक 24 20

तुपुदाना से बिरसा चौक 20 15

बिरसा चाैक से डीपीएस अलकापुरी 10 10

बिरसा चाैक से डीपीएस अरगोड़ा 15 15

बिरसा चाैक से सहजानंद चौक हरमू 20 20

बिरसा चाैक से किशोरगंज, रातू रोड 25 22

रातू रोड से किशोरगंज, हरमू मुक्तिधाम 10 10

रातू रोड से सहजानंद चौक,हरमू 15 15

रातू रोड से अरगोड़ा, डिबडीह 20 20

रातू रोड से डीपीएस अलकापुरी 25 22

रातू रोड से हटिया स्टेशन, बिरसा चौक 40 30

कचहरी, जेल मोड़ से धुर्वा बस स्टैंड 40 40

कचहरी, जेल मोड़ से धुर्वा गोलचक्कर 38 30

कचहरी, जेल मोड़ से सेक्टर तीन 37 30

कचहरी, जेल मोड़ से सेक्टर दो 36 30

कचहरी, जेल मोड़ से बिरसा चौक 35 30

कचहरी, जेल मोड़ से डोरंडा, हिनू 25 25

कचहरी , जेल मोड़ से कांटाटोली 15 15

कहचरी , जेल मोड़ से बहूबाजार 18 15

कचहरी , जेल मोड़ से स्टेशन 23 20

कचहरी , जेल मोड़ से सुजाता, ओवरब्रीज 25 20

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version