Video : रांची में ऑटो की हड़ताल, आम लोग हुए बेहाल

रातू रोड से बिरसा चौक, रातू रोड से नगड़ी, रातू रोड से मांडर, रातू रोड से कांके और बरियातू से जाकिर हुसैन पार्क के ऑटो का संचालन बाधित है

By Raj Lakshmi | February 13, 2023 2:39 PM

नगर निगम के द्वारा की जा रही अवैध वसूली का विरोध करते हुए रांची के ऑटो चालक सोमवार हड़ताल पर है. हड़ताल के कारण रांची शहर के तय पांच रूटो पर ऑटो का संचालन बंद है. इसमें रातू रोड से बिरसा चौक, रातू रोड से नगड़ी, रातू रोड से मांडर, रातू रोड से कांके और बरियातू से जाकिर हुसैन पार्क के ट पर ऑटो का संचालन बाधित है. इस कारण आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. कुछ राहगीर ऑटो के इंतजार में सड़क किनारे खड़े है तो कुछ अपने सामान के साथ ही पैदल चलने को मजबूर है. वहीं, ऑटो चालको का कहना है कि यह बंद उनसे की जा रही अवैध वसूली के कारण है. जब तक इसपर किसी तरह की कोई कार्रवायी नहीं होती है उनका विरोध जारी रहेगा.

रांची जिला ऑटो चालक यूनियन के महासचिव सुनील सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा पड़ाव शुल्क के रूप में हर दिन हर ऑटो चालक से वसूली की जाती है. उन्होंने नगर निगम द्वारा हर माह ऑटो चालकों से पड़ाव शुल्क के रूप में अवैध वसूली का आरोप लगया. वर्तमान में डीजल, सीएनजी, पेट्रोल व ई-रिक्श सहित 15 हजार से अधिक ऑटो राजधानी रांची में चलते हैं.

Next Article

Exit mobile version