Ranchi News : एनएलयू रांची के इंतिसार और जैनब ने जीता अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रल अवार्ड

Ranchi News : नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनएलयू) रांची के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रल अवार्ड हासिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 12:44 AM

रांची. नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनएलयू) रांची के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रल अवार्ड हासिल किया. संस्थान के दो छात्र इंतिसार असलम (चौथे वर्ष) और जैनब उल कुबरा (तृतीय वर्ष) ने पांचवीं सुराना और सुराना-आरजीएनयूएल अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रल अवार्ड लेखन प्रतियोगिता 2024 में पहला पुरस्कार हासिल किया. प्रतियोगिता का आयोजन राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरजीएनयूएल) पंजाब के सेंटर फॉर अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रीसॉल्यूशन (सीएडीआर) में सुराना और सुराना इंटरनेशनल अटॉर्नी के सहयोग से हुआ. इसका उद्देश्य वैकल्पिक विवाद समाधान के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना था. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को एक काल्पनिक कानूनी समस्या के आधार पर एक पंचायत तैयार करना था. जहां स्थानीय समस्या और उसके कानूनी सलाह देना था.

प्रतियोगिता में 72 से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल

प्रतियोगिता में देश-विदेश से 72 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. विजेता प्रतिभागी इंतिसार और जैनब के विजेता बनने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र और 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया. एनयूएसआरएल रांची के वीसी डॉ अशोक आर पाटिल ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों के बीच कानून लेखन क्षमता को विकसित करती है. उन्होंने सफल विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version