घरेलू हिंसा और डायन प्रथा के खिलाफ जागरूकता अभियान
नगड़ी थाना परिसर में जेंडर सीआरपी कैंपेन कर जेंडर भेदभाव को दूर करने, घरेलू हिंसा और डायन प्रथा के खिलाफ मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया गया.
पिस्कानगड़ी.
नगड़ी थाना परिसर में जेंडर सीआरपी कैंपेन कर जेंडर भेदभाव को दूर करने, घरेलू हिंसा और डायन प्रथा के खिलाफ मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. कैंपेन में उपस्थित ग्रामीणों को घरेलू हिंसा का विरोध करने, बाल-विवाह प्रथा और डायन प्रथा को दूर करने व रोकने का संदेश देते हुए सभी को शपथ दिलायी गयी. गौरतलब हो कि लिंग हिंसा के खिलाफ 25 नवंबर से जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. अभियान 23 दिसंबर 2024 तक चलेगा. अभियान को नगड़ी प्रखंड के सभी विद्यालयों में और सार्वजनिक जगहों पर चलाया जा रहा है. अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व बच्चों के प्रति होनेवाली हिंसा के प्रति जागरूक करना व उसे रोकना है. अभियान में नगड़ी थाना के एसआइ शुभम कुमार सिंह, संजय सिंह, मुंशी अमित कुमार जेएसएलपीएस के प्रखंड प्रबंधक सुखदेव लोहरा, संतोष कुमार, शांता खलखो रीतू गाड़ी, मीना देवी, वीणा देवी, जानकी देवी, विलासी तिर्की आदि उपस्थित थे.लिंग आधारित हिंसा का विरोध : बुढ़मू. प्रखंड परिसर में मंगलवार दोपहर तीन बजे लिंग आधारित हिंसा के विरोध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बीडीओ धीरज कुमार और बीपीएम धीरेंद्र कुमार सिंह, जेंडर सीआरपी काजल किरण, अर्चना देवी, मंजू देवी, पिंकी देवी और रंभा देवी ने लिंग आधारित हिंसा से संबंधित शपथ दिलायी. मौके पर मुखिया रामवृत मुंडा, गुलशाद राजा, शमीम व अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है