पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चला लोगों को किया जागरूक

लोगों ने कहा कि पॉलिथीन का उपयोग हम लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए कर रहे है, जबकि इसका पर्यावरण के साथ-साथ मानव जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 11:20 PM

रांची. पॉलिथीन के खिलाफ आमलोगों ने जागरूकता अभियान शुरू किया है. बुधवार को मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क से अभियान की शुरुआत की गयी. इस दौरान लोगों ने कहा कि पॉलिथीन का उपयोग हम लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए कर रहे है, जबकि इसका पर्यावरण के साथ-साथ मानव जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए जरूरी है कि पॉलिथीन के खिलाफ हमलोग जागरूक हों. पहले दिन अभियान में मॉर्निंग वॉकर ग्रुप, मैदान में खेलनेवाले युवक, वेंडर आदि शामिल हुए. इस दौरान लोगों से प्लास्टिक के थैले का उपयोग नहीं करने की अपील की गयी. प्रशासन की ओर से पॉलिथीन पर बैन लगाने के बाद भी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में हम सब को भी आगे आकर अपनी जवाबदेही निभानी होगी, तभी अपेक्षित वातावरण तैयार होगा. मोरहाबादी के आसपास के इलाकों के साथ कांके रोड में यह अभियान चलाया गया. इस दौरान सब्जी विक्रेताओं को भी जागरूक किया गया. अभियान के दौरान यह भी पाया गया कि कई लोग थैला लेकर आते हैं. इसके बाद भी प्लास्टिक ही सब्जी व अन्य सामान लेना पसंद करते हैं. अभियान में संतोष अग्रवाल, विक्रम शर्मा, कल्याण चटर्जी, डॉ रमेश, पवन अग्रवाल, चिंटू, अंजली, रेणुका तिवारी आदि शामिल थे. इस दौरान दिव्यांग कलाकार मसूद ने गीत प्रस्तुत किया.

Next Article

Exit mobile version