सड़क सुरक्षा, महिला व बाल हिंसा विषय पर जागरूकता अभियान
पुलिसकर्मियों ने सिल्ली थाना से रांची पुरुलिया पथ में सिल्ली बाजार होते हुए ग्राम विकास विद्यालय तक मार्च किया और लोगों को जागरूक किया.
सिल्ली. पुलिस ने सड़क सुरक्षा और महिला एवं बाल हिंसा के मुद्दों पर शुक्रवार को इलाके में जागरूकता अभियान चलाया. पुलिसकर्मियों ने सिल्ली थाना से रांची पुरुलिया पथ में सिल्ली बाजार होते हुए ग्राम विकास विद्यालय तक मार्च किया और लोगों को जागरूक किया. उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी. उन्होंने सुरक्षित यातायात के महत्व बताये. इसके अलावा, पुलिस ने महिला एवं बाल हिंसा के खिलाफ लड़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, ग्राम विकास स्कूल समेत कई स्कूलों में जाकर बच्चों को भी उक्त विषय को लेकर जागरूक किया. पुलिस ने स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान से 100 मीटर के दायरे में मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने की बात कही. बच्चों को बाइक का उपयोग नहीं करने तथा लोगों को बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने का आग्रह किया. थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व और महिला एवं बाल हिंसा के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करना है. मार्च में सिल्ली थाना के पुलिस पदाधिकारी व बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है