Loading election data...

कोरोना को लेकर जिले में चलेगा जागरूकता कैंपेन

15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक रांची जिले में विशेष कोरोना जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2020 8:15 AM

रांची : उपायुक्त के निर्देश पर कोविड-19 को लेकर 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक जिले में विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. उचित व्यवहार कैंपेन के तहत होनेवाले आयोजन के दौरान कोविड-19 शपथ, सेल्फी विद मास्क, वर्चुअल रैली, पोस्टर, होर्डिंग, हाथ धुलाई कार्यक्रम के अलावा सैनिटाइजर, मास्क और साबुन का वितरण जैसे कार्यक्रम होंगे.

गुरुवार को कटहल मोड़ स्थित केनरा बैंक शाखा में बैंक स्टाफ को सामूहिक शपथ दिलायी गयी. शपथ लेनेवालों में बैंक प्रबंधक दीपक कुमार, सुजीत कुमार सिंह, जैसमिन कुजूर, शांतनु दास, सचिन कुमार सिंह, सुमित कच्छप, अभय एक्का सहित कोविड के नोडल पदाधिकारी संजय कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे.

कोरोना निगेटिव होने पर डॉ जेके मित्रा को मिली छुट्टी

रांची. रिम्स में मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ जेके मित्रा की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. रिम्स के पेइंग वार्ड से दोपहर 12 बजे डॉ मित्रा अपने घर गये. घर जाते वक्त उन्होंने कहा कि रिम्स ने दोबारा जिंदगी दी है. गौरतलब है कि डॉ मित्रा कोरोना पॉजिटिव होने के बाद करीब 38 दिनों तक रिम्स में भर्ती रहे.

हाइफ्लो ऑक्सीजन पर रख कर उनका इलाज किया गया. महंगी एंटीबायोटिक दवाएं दी गयीं. मेडिसिन के डॉक्टरों की टीम व परिजनों को उनके स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी थी. एक सप्ताह पहले ही डाॅ मित्रा निगेटिव हो गये थे, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ होने के लिए वह रिम्स में भर्ती रहे.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version