जिला विधिक सेवा प्राधिकार का डोर-टू-डोर जागरूकता कार्यक्रम

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से बुधवार को मलती गांव में डोर-टू-डोर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राधिकार की टीम ने मलती गांव में गरीबों व जरूरतमंदों के घर-घर जाकर उनकी समस्याएं सुनीं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 6:01 PM

मांडर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से बुधवार को मलती गांव में डोर-टू-डोर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राधिकार की टीम ने मलती गांव में गरीबों व जरूरतमंदों के घर-घर जाकर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्हें इसके निदान से संबंधित जानकारी दी. एलएडीसी अधिवक्ता कविता खाती ने ग्रामीणों को विचाराधीन बंदियों तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्गों के लोगों को डालसा की ओर से मुकदमा लड़ने तथा अपने बचाव के लिए निःशुल्क विधिक सहायता दिये जाने के साथ ही मोटर दुर्घटना में मुआवजा प्राप्त करने के तरीके एवं आगामी 13 जुलाई को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी. अभियान में पीएलवी सुमन ठाकुर, पूनम देवी, रेणु देवी, पार्वती देवी, सिकंदर मुंडा और राजा वर्मा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version