अनगड़ा. विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन के विद्यार्थियों ने बाहेया गांव में सफाई अभियान चलाया और लोगों को मलेरिया की रोकथाम के लिए जागरूक किया. संस्थान के शिक्षक डॉ सत्येश कुमार ने ग्रामीणों को बताया की प्रोटोजुअन प्लाज्माडियम नामक कीटाणु मादा एनोफिलिप के माध्यम से खतरनाक बीमारी फैलती है. इसकी रोकथाम के लिए अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान देने की जरूरत है. नालों, जमा पानी में खासकर ये मच्छर पनपते हैं. इनमें समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव जरूरी है. वहीं सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने की बात कही गयी. विद्यार्थियों ने गांव में फैले कचरे को जमा कर आग लगाया. और स्लोगन व नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. मौके पर संस्थान के शिक्षक डॉ रेणु, प्रो जासिंता गुड़िया, प्रो राशिदा अब्बास, प्रो अपूर्व मुख़र्जी, प्रो अनीता कुमारी व प्रो मिलन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है