ओरल कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
इंडियन ओरल कैंसर अवेर्नेस प्रोग्राम के तहत रिम्स डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों ने न्यूक्लियस मॉल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 23, 2024 12:35 AM
रांची. इंडियन ओरल कैंसर अवेर्नेस प्रोग्राम के तहत रिम्स डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों ने न्यूक्लियस मॉल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को तंबाकू और उसके उत्पाद से होने वाले कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक किया. यह कार्यक्रम डिपार्टमेंट ऑफ ओरल पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी एंड फोरेंसिक ऑडोन्टोलॉजी द्वारा किया गया. कार्यक्रम डॉ नरेंद्र सिंह के निर्देशन में हुआ.
बर्न और आइसीयू वार्ड के लिए जेम पोर्टल से 10 एसी खरीदेगा रिम्स
रांची. बर्न और आइसीयू सहित महत्वपूर्ण वार्ड के लिए 10 एसी की खरीदारी की जायेगी. एसी को जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदा जायेगा. इससे संबंधित प्रस्ताव रिम्स निदेशक के पास भेजा गया है. निदेशक के पांच लाख अधिकार क्षेत्र वाले फंड से एसी की खरीदारी की जायेगी. खरीद की प्रक्रिया पूरी होने तक बर्न, आइसीयू और महत्वपूर्ण वार्ड की खराब एसी को दुरुस्त करने का आदेश भी दिया गया है. इधर, रिम्स द्वारा अस्पताल परिसर के लिए 70 एसी खरीदनी है. इसका प्रस्ताव भी तैयार है, लेकिन आचार संहिता की वजह से निविदा की प्रक्रिया लंबित है. आचार संहिता समाप्त होने के बाद इससे संबंधित निविदा आमंत्रित कर दी जायेगी. ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व रिम्स के बर्न वार्ड में सभी एसी खराब होने और मरीजों की परेशानी से संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी. खबर प्रकाशित होने के बाद प्रबंधन ने निदेशक फंड से एसी की खरीदारी करने का निर्णय लिया है.