Ranchi News : जागरूकता रथ रवाना, सड़क सुरक्षा के लिए करेगा प्रेरित
जागरूकता रथ सभी प्रखंडों की पंचायतों और गांवों में जायेगा
रांची. 36वें सड़क सुरक्षा माह को लेकर शनिवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जागरूकता रथ रवाना किया. जागरूकता रथ सभी प्रखंडों की पंचायतों और गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा. वहीं, यह जागरूकता रथ छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति सजग करेगा. लोगों को बताया जायेगा कि दुर्घटना से कैसे बचा जा सकता है. इस रथ पर एलइडी स्क्रीन के माध्यम से यातायात के नियमों की जानकारी दी जायेगी. वहीं, सड़क दुर्घटना में हिट एंड रन (वाहन द्वारा दुर्घटना कर भाग जाने) के मामलों में पीड़ित पक्ष को मुआवजा दिलाने के प्रावधान से भी अवगत कराया जायेगा. यह जानकारी दी जायेगी कि सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने पर दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल होने पर यह 50,000 रुपये देने का प्रावधान है. मुआवजा के लिए जिला स्तर पर डीसी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है. कार्यक्रम में डीसी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में भी सड़क सुरक्षा से संबंधित आयमों को स्थापित करने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है