बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यशाला

सिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 6:30 PM

सिल्ली. गर्ल्स नॉट ब्राइड एवं आशा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह की रोकथाम के लिए बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में कस्तूरबा विद्यालय की आठवीं से 12वीं तक की छात्राओं ने हिस्सा लिया. छात्राओं को संबोधित करते हुए आशा की ओर से आये प्रतिनिधि जयप्रकाश शाही ने कहा कि बाल विवाह अभिशाप है. इससे लड़कियों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. समाज के विकास में भी बाधा पहुंचता है. उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ने की जरूरत है. कार्यशाला से पूर्व विद्यालय परिसर में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मैच कल्पना चावला टीम ने इदिरा गांधी टीम को हराकर प्रतियोगिता का खिताब जीता. मौके पर विद्यालय की वार्डेन अल्मा मेरी रुंडा, चंद्रशेखर मिश्रा, खेल शिक्षिका अनामिका लकड़ा, चंद्रिका, भवानी बाला, सीमा कुमारी, जयंती महतो, रेणु देवी व कलावती देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version