Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन पर पांच अगस्त को राममय होगी रांची, शराब व मांस की दुकानें बंद कराने की मांग
Ayodhya Ram Mandir : रांची : पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास होगा. इस दिन राजधानी रांची राममय होगी. रंग-बिरंगे बल्बों से रांची जगमग होगी. पूरी राजधानी को महावीरी झंडे से सजाया जायेगा. लॉकडाउन को देखते हुए गाइडलाइन का पालन करते हुए दीपोत्सव मनाया जायेगा. राज्य सरकार से इस दिन शराब व मांस की दुकानें बंद कराने की मांग की गयी है. विभिन्न संगठनों समेत श्री महावीर मंडल डोरंडा की केंद्रीय समिति तैयारियों में जुटी हुई है.
Ayodhya Ram Mandir : रांची : पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास होगा. इस दिन राजधानी रांची राममय होगी. रंग-बिरंगे बल्बों से रांची जगमग होगी. पूरी राजधानी को महावीरी झंडे से सजाया जायेगा. लॉकडाउन को देखते हुए गाइडलाइन का पालन करते हुए दीपोत्सव मनाया जायेगा. राज्य सरकार से इस दिन शराब व मांस की दुकानें बंद कराने की मांग की गयी है. विभिन्न संगठनों समेत श्री महावीर मंडल डोरंडा की केंद्रीय समिति तैयारियों में जुटी हुई है.
रांची के सांसद संजय सेठ ने ने कहा कि पांच अगस्त की सुबह से ही मंदिरों और घरों में पूजा-अर्चना की जायेगी. राज्य में लॉकडाउन है. इसलिए गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिरों के बाहर प्रकाश की व्यवस्था और दीप जलाये जायेंगे. इस दौरान कहीं जमावड़ा नहीं लगेगा. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि बुधवार को राज्य में शराब की दुकानें और मांस मछली की दुकानें बंद करायी जायें.
पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू बताते हैं कि पांच अगस्त को रांची में दीपावली की तरह ही रोशनी की जायेगी. राजधानी को राममय बनाया जायेगा. सिर्फ घरों में ही नहीं, बल्कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी दीप जलाये जायेंगे. भगवान श्रीराम का कट आउट लगाया जायेगा. पूरी राजधानी को महावीरी झंडे से सजाया जायेगा. रांची में जितने भी अखाड़े हैं, वहां झंडा लगाया जा रहा है. पांच अगस्त की शाम सात बजे हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती कर दीप प्रज्वलित की जायेगी. प्रसाद का वितरण किया जायेगा.
श्री महावीर मंडल डोरंडा की केंद्रीय समिति के संजय पोद्दार ने 5 अगस्त को झारखंड की सभी शराब दुकानों एवं मांस मछली की दुकानों को बंद करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को रांची में दीपोत्सव मनाया जायेगा. शाम में संध्या 7:00 बजे सभी मंदिरों एवं अखाड़ों में दीप जलाये जाएंगे एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा. सभी मंदिरों में आरती की जायेगी. उस दिन पूरे डोरंडा क्षेत्र के हर घर में दीपक जलाये जायेंगे. मंडल के संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा, बजरंग प्रसाद गुप्ता, राकेश पाल, अशोक सर्राफ, योगेश्वर दुबे, दीपू वर्मा, अंकित सिंह, मनोज नायक, मुकेश गुप्ता, रोहित ठाकुर, मुकेश ठाकुर समेत अन्य कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब श्री राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे, उस समय 12:10 से 12:20 बजे तक सभी लोग अपने मंदिरों और घरों की छतों पर घंटी, शंख, ढोल, नगाड़े, बजा कर शंखनाद करें. सभी सनातन धर्म वालों से अपील है कि घर, प्रतिष्ठान और मंदिरों में महावीर पताका अवश्य लगायें.
Posted By : Guru Swarup Mishra