Loading election data...

Ayodhya Ram Mandir: झारखंड में 22 जनवरी को सरकारी स्कूल रहेंगे बंद, सरकारी ऑफिस में 2:30 बजे तक रहेगी छुट्टी

रांची: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश राममय है. झारखंड में भी इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है. सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव को सरकारी स्कूलों व कार्यालयों में छुट्टी को लेकर निर्देश दिया है.

By Guru Swarup Mishra | January 21, 2024 6:09 PM

रांची: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश राममय है. झारखंड में भी इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है. सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव को सरकारी स्कूलों व कार्यालयों में छुट्टी को लेकर निर्देश दिया है. इसके तहत सभी सरकारी कार्यालय 2:30 बजे तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है, वहीं सरकारी स्कूलों को दिनभर बंद रखने का निर्देश दिया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा अवकाश को लेकर रविवार को अधिसूचना जारी की गयी है. इसके अनुसार श्री रामलाल की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार यानी 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक झारखंड के सभी कार्यालय/प्रतिष्ठान/सार्वजनिक बैंकों में एनआई एक्ट के तहत अवकाश घोषित किया जाता है.

Ayodhya ram mandir: झारखंड में 22 जनवरी को सरकारी स्कूल रहेंगे बंद, सरकारी ऑफिस में 2:30 बजे तक रहेगी छुट्टी 3

सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव को दिया निर्देश

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में अवकाश घोषित करने को लेकर मुख्य सचिव को निर्देश दिया है. उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों को 2:30 बजे तक बंद रखने को कहा है और सरकारी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. झारखंड समेत पूरे देश-विदेश में इस खास मौके को सेलिब्रेट करने की तैयारियां की जा रही हैं. राज्य में एक तरफ जहां मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान होंगे, वहीं घरों को भी सजाया जाएगा. झारखंड को राममय बनाने की तैयारी की जा रही है. रामधुन से गली-मोहल्ले गूंज रहे हैं. माहौल पूरा धार्मिक हो गया है. हर तरफ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न देखा जा रहा है. हर वर्ग में इसे लेकर खासा उत्साह है. ऐसे में हेमंत सोरेन सरकार ने अवकाश देकर स्कूली बच्चों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों को भी इस पल का गवाह बनने का अवसर दिया है.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन झारखंड होगा राममय, 51 हजार मंदिरों में होंगे अनुष्ठान

Next Article

Exit mobile version