Loading election data...

झारखंड के मुख्य सचिव ने अफसरों को दिया अयोध्या जाने वाले रामभक्तों का खास ध्यान रखने का निर्देश

मुख्य सचिव ने झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा को लेकर भी प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. कहा कि परीक्षा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी अलग-अलग जिलों में जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2024 5:30 AM

रांची : मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है. श्री खियांग्ते ने गुरुवार को सभी जिलों के डीसी, एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर की गयी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने कहा कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर काफी संख्या में लोगों के अयोध्या जाने की सूचना है. उन्होंने रेल और बस से अयोध्या जाने वाले लोगों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. कहा कि उस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटनी चाहिए.

सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. मुख्य सचिव ने झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा को लेकर भी प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. कहा कि परीक्षा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी अलग-अलग जिलों में जायेंगे. उनको किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए. मुख्य सचिव ने राज्य की विधि-व्यवस्था से संबंधित अन्य दिशा-निर्देश भी दिये. बैठक में डीजीपी, विभिन्न प्रमंडलों के आयुक्त, सभी आईजी व डीआईजी भी शामिल हुए.

Also Read: झारखंड के मुख्य सचिव समेत इन अधिकारियों को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति का नोटिस, जानें पूरा मामला
सरकार 22 को राजकीय छुट्टी घोषित करे : बाउरी

रांची: नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर 22 जनवरी को राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की है. श्री बाउरी ने पत्र में कहा है कि 22 जनवरी भारत के इतिहास का एक स्वर्णिम क्षण होगा, जब पूरा देश और पूरा विश्व अयोध्या धाम के राम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनेगा. श्री राम न सिर्फ भारत, बल्कि पूरे विश्व के आदर्श के रूप में पूजे जाते हैं. अतः अनुरोध है कि जब अयोध्या नगरी में पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही हो, तो उस पल को अविस्मरणीय बनाने के लिए 22 जनवरी को राजकीय अवकाश घोषित करें.

Next Article

Exit mobile version